जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया अब दिसंबर के पहले सप्ताह तक ही मनोनीत प्रदेशाध्यक्ष से निर्वाचित प्रदेशाध्यक्ष बन पाएंगे. बता दें कि प्रदेश में चल रहे निकाय चुनाव में व्यस्त भाजपा पार्टी अपने संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया में लेट हो चुकी है.
यही कारण है कि नवंबर के पहले सप्ताह में होने वाले पार्टी प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया अब दिसंबर के पहले सप्ताह में की जाएगी. वहीं मंडल के निर्वाचन की भी प्रक्रिया अब तक अधूरी ही है.
बूथों के हुए चुनाव, मंडल के चुनाव 20 नवंबर तक होंगे पूरे- सह चुनाव अधिकारी
संगठनात्मक चुनाव की दृष्टि से बनाए गए प्रदेश सह चुनाव अधिकारी कैलाश मेघवाल के अनुसार पार्टी के अधिकतर नेता और कार्यकर्ता वर्तमान में निकाय चुनाव में व्यस्त हैं. जिसके चलते संगठनात्मक चुनाव की प्रक्रिया थोड़ी लेट हो गई. हालांकि मेघवाल ने बताया कि प्रदेश में 52 हजार बूथों में से 40 हजार बूथों पर संगठनात्मक चुनाव हो चुके हैं. जबकि आगामी 20 नवंबर तक प्रदेश में मंडल स्तर तक चुनाव संपन्न करवा लिए जाएंगे. कैलाश मेघवाल के अनुसार आगामी 10 दिसंबर तक जिले और प्रदेश के चुनाव संपन्न करवा लिए जाएंगे. जबकि 15 दिसंबर तक संपूर्ण संगठनात्मक चुनाव का कार्यक्रम संपन्न कर लिया जाएगा.
पढ़ें- कोटा में अन्नदाता पर कुदरत का कहर, अचानक हुई बारिश से किसानों के जींस भीगे, लाखों का नुकसान
मतलब साफ है कि अब 10 दिसंबर तक ही पार्टी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया निर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष बन पाएंगे. साथ ही संगठनात्मक चुनाव प्रक्रिया पूरी होने के बाद ही प्रदेश से निर्वाचित सदस्य राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव में शामिल हो पाएंगे.