ETV Bharat / city

राजस्थान में सियासी उठापटक के बीच 19-20 जून को 5 जिलों के दौरे पर रहेंगे सतीश पूनिया

राजस्थान में चल रही सियासी उठापटक के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 19 और 20 जून को 5 जिलों के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे भाजपा के दिवंगत नेताओं के यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि देंगे.

author img

By

Published : Jun 18, 2021, 11:05 PM IST

jaipur news,  satish poonia latest news
सतीश पूनिया

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक और वसुंधरा राजे समर्थकों के आ रहे बयानों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 19 जून से 5 जिलों के सियासी दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान पूनिया भाजपा के दिवंगत नेताओं के यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि भी देंगे. साथ ही इन क्षेत्रों में भाजपा की संगठनात्मक नब्ज टटोलने का काम भी करेंगे.

पढ़ें- Jaipur Accident : लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी नहीं बचा सके जान, BJP कार्यकर्ता सहित 3 की दर्दनाक मौत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 19 और 20 जून को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के घरों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. पूनिया 19 जून को सुबह सड़क मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर अजमेर में पूर्व सांसद रासासिंह रावत को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं, पुखराज पहाड़िया की माताजी के देहावसान के बाद उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. पूनिया जहाजपुर पहुंचकर पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा, बनेडा में पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

20 जून को पूनिया लसाडिया में विधायक गौतम मीणा, बांसवाडा में भवानी जोशी के भाई और गढ़ी में पूर्व प्रचारक नरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री जीतमल खांट, डूंगरपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल भील को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

पंकज निहालवानी के निधन पर राजे और पूनिया ने जताई शोक संवेदना

सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज निहालवानी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. पूनिया और राजे ने पंकज निहालवानी को भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए उनके निधन से पार्टी को क्षति होने की बात कही और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

बता दें कि जयपुर में एक सड़क दुर्घटना में पंकज निहालवानी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सहित विभिन्न नेताओं की मौजूदगी में निहालवानी का अंतिम संस्कार किया गया.

जयपुर. प्रदेश में चल रही सियासी उठापटक और वसुंधरा राजे समर्थकों के आ रहे बयानों के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया 19 जून से 5 जिलों के सियासी दौरे पर रहेंगे. दो दिवसीय दौरे के दौरान पूनिया भाजपा के दिवंगत नेताओं के यहां पहुंचकर श्रद्धांजलि भी देंगे. साथ ही इन क्षेत्रों में भाजपा की संगठनात्मक नब्ज टटोलने का काम भी करेंगे.

पढ़ें- Jaipur Accident : लग्जरी कार में लगे एयरबैग भी नहीं बचा सके जान, BJP कार्यकर्ता सहित 3 की दर्दनाक मौत

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया 19 और 20 जून को अजमेर, भीलवाड़ा, चित्तोड़गढ़, बांसवाड़ा, डूंगरपुर जिलों में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं व कार्यकर्ताओं के घरों पर पहुंचकर शोक संवेदना व्यक्त करेंगे. पूनिया 19 जून को सुबह सड़क मार्ग द्वारा जयपुर से प्रस्थान कर अजमेर में पूर्व सांसद रासासिंह रावत को श्रद्धांजलि देंगे. वहीं, पुखराज पहाड़िया की माताजी के देहावसान के बाद उनके परिजनों से भी मुलाकात करेंगे. पूनिया जहाजपुर पहुंचकर पूर्व विधायक शिवजीराम मीणा, बनेडा में पूर्व सांसद हेमेन्द्र सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे.

20 जून को पूनिया लसाडिया में विधायक गौतम मीणा, बांसवाडा में भवानी जोशी के भाई और गढ़ी में पूर्व प्रचारक नरेन्द्र सिंह, पूर्व मंत्री जीतमल खांट, डूंगरपुर में पार्टी के वरिष्ठ नेता हीरालाल भील को श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे.

पंकज निहालवानी के निधन पर राजे और पूनिया ने जताई शोक संवेदना

सड़क हादसे में भाजपा युवा मोर्चा के वरिष्ठ कार्यकर्ता पंकज निहालवानी के निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपनी शोक संवेदना व्यक्त की है. पूनिया और राजे ने पंकज निहालवानी को भाजपा का कर्मठ कार्यकर्ता बताते हुए उनके निधन से पार्टी को क्षति होने की बात कही और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना भी की.

बता दें कि जयपुर में एक सड़क दुर्घटना में पंकज निहालवानी सहित तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी. शुक्रवार को भाजपा के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. अरुण चतुर्वेदी और पूर्व विधायक ज्ञानदेव आहूजा सहित विभिन्न नेताओं की मौजूदगी में निहालवानी का अंतिम संस्कार किया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.