जयपुर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने आमेर विधानसभा क्षेत्र के आमेर पंचायत समिति के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर वहां की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया. साथ ही डॉक्टर्स और चिकित्सकर्मियों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें चिकित्सा व्यवस्थाओं के लिए हरसंभव मदद का भरोसा दिया.
बता दें कि पूनिया आमेर विधानसभा क्षेत्र सहित राजधानी जयपुर की चिकित्सा व्यवस्थाओं को मजबूत करने के लिये लगातार प्रयास कर रहे हैं. उन्होंने विधायक कोष से जालसू के लिए अत्याधुनिक एंबुलेंस के लिए 35 लाख रुपए और आरयूएचएस और जयपुरिया अस्पतालों की चिकित्सा सुविधाओं के लिए 20 लाख रुपए की राशि स्वीकृत की है.
इसके साथ ही पूनियां ने आमेर के चिकित्सा संस्थानों पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का निरीक्षण कर उपचार संबंधित व्यवस्थाओं की समीक्षा की. उन्होंने कहा कि रोगियों की सेवा और उपचार के लिए संसाधन उपलब्ध कराने के लिए वे कृत संकल्पित हैं.
पढ़ें: 'कांग्रेस ने भले ही सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग किया हो लेकिन भाजपा ही तीनों सीटों पर जीत दर्ज करेगी'
इसके अलावा उन्होंने कहा कि समस्त स्वास्थ्यकर्मी कोरोना के खिलाफ इस जंग में अग्रणी पंक्ति में खड़े होकर अपने दायित्व का निर्वहन कर सकारात्मकता के साथ आमेर परिवार के साथ मिलकर काम कर रहे हैं. समस्त स्वास्थ्य कर्मियों को साधुवाद देता हूं और कोरोना महामारी के खिलाफ हमारी जंग पूरी ऊर्जा के साथ जारी है. हम मजबूती के साथ लड़ेंगे और कोरोना को परास्त करने में अवश्य सफल होंगे.
आमेर पीएचसी और सीएचसी के डाक्टर्स और चिकित्सा कर्मियों ने होम आइसोलेशन में कोविड रोगियों का उपचार और सेवा कर मिसाल कायम की है. साथ ही वैक्सीनेसन का लक्ष्य भी पूरा कर रहे हैं. पूनियां ने ऐसे डॉक्टर्स और चिकित्सा कर्मियों की हौंसला अफजाई की और राज्य सरकार से मांग की है कि इनको विशेष प्रोत्साहन, इनसेंटिव सहित इनके परिजनों के उपचार को प्राथमिकता दें. साथ ही दो दिन पहले सतीश पूनियां ने आमेर की जालसू पंचायत समिति के स्वास्थ्य केंद्रों का दौरा कर स्वास्थ्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया था.