जयपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी 2 दिवसीय राजस्थान दौरे पर हैं. ऐसे में पहले दिन उन्होंने अपनी सभाओं में केंद्र की भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जमकर कोसा और आड़े हाथों लिया. उनके तीखे जुबानी हमलों को लेकर प्रदेश भाजपा के मुखिया अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भी कई ट्वीट किए है.
-
आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को निराश किया;किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफ़ी का इंतजार करते रहे;कृषि कानूनों पर बेसिर-पैर की बातें की;चीन पर भ्रामक बातें की और प्रधानमंत्री जी पर मर्यादाहीन टिप्पणी की;और कार्यक्रम में कांग्रेस की खाट भी टूट गई;मतलब फेल
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को निराश किया;किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफ़ी का इंतजार करते रहे;कृषि कानूनों पर बेसिर-पैर की बातें की;चीन पर भ्रामक बातें की और प्रधानमंत्री जी पर मर्यादाहीन टिप्पणी की;और कार्यक्रम में कांग्रेस की खाट भी टूट गई;मतलब फेल
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को निराश किया;किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफ़ी का इंतजार करते रहे;कृषि कानूनों पर बेसिर-पैर की बातें की;चीन पर भ्रामक बातें की और प्रधानमंत्री जी पर मर्यादाहीन टिप्पणी की;और कार्यक्रम में कांग्रेस की खाट भी टूट गई;मतलब फेल
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021
राजस्थान बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने अपने ट्वीट में राहुल गांधी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि आज राहुल गांधी जी ने मनोरंजन न करके राजस्थान की जनता को निराश किया, किसान 10 तक की गिनती और कर्जा माफी का इंतजार करते रहे, कृषि कानूनों पर बेसिर-पैर की बातें की, चीन पर भ्रामक बातें की व प्रधानमंत्री जी और मर्यादाहीन टिप्पणी की और कार्यक्रम में कांग्रेस की खाट भी टूट गई, मतलब फेल...!
पढ़ें- राहुल गांधी का नागौर दौरा : राजस्व मंत्री ने कहा- भाजपाराज में सिर्फ नारा रह गया 'जय जवान, जय किसान'
इसके अलावा पूनिया ने एक ओर ट्विटर वार करते वीडियो ट्विटर पर साझा किया. जिसमें लिखा था 'वादा तेरा वादा, वादे पे तेरे मारा गया किसान सीधा सादा'... शायद इसी वादे पर राजस्थान के किसान फंसे होंगे, किसानों ने बड़ी कीमत चुकाई है, राज्य में 2 वर्षों में दर्जनों किसानों ने यह वादा पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली, परंतु इसका जवाब दीजिए.
-
वादा तेरा वादा;वादे पे तेरे मारा गया किसान सीधा साधा;...शायद इसी वादे पर राजस्थान के किसान फंसे होंगे;किसानों ने बड़ी कीमत चुकाई है;राज्य में 2 वर्षों में दर्जनों किसानों ने यह वादा पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली;आइये.. परन्तु इसका जवाब दीजिये~ pic.twitter.com/Zu3Yaj9vg7
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">वादा तेरा वादा;वादे पे तेरे मारा गया किसान सीधा साधा;...शायद इसी वादे पर राजस्थान के किसान फंसे होंगे;किसानों ने बड़ी कीमत चुकाई है;राज्य में 2 वर्षों में दर्जनों किसानों ने यह वादा पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली;आइये.. परन्तु इसका जवाब दीजिये~ pic.twitter.com/Zu3Yaj9vg7
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021वादा तेरा वादा;वादे पे तेरे मारा गया किसान सीधा साधा;...शायद इसी वादे पर राजस्थान के किसान फंसे होंगे;किसानों ने बड़ी कीमत चुकाई है;राज्य में 2 वर्षों में दर्जनों किसानों ने यह वादा पूरा होने के इंतजार में अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली;आइये.. परन्तु इसका जवाब दीजिये~ pic.twitter.com/Zu3Yaj9vg7
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) February 12, 2021
दरअसल सतीश पूनिया का इशारा राहुल गांधी के पिछले राजस्थान दौरे पर था, जब विधानसभा के चुनावी घोषणाओं में उन्होंने किसानों से कांग्रेस की राज्य में सरकार बनने पर 10 दिनों में कर्जा माफ करने का वादा किया था, लेकिन हकीकत में केंद्र को कोसने वाले राहुल गांधी का वादा प्रदेश में कांग्रेस सरकार आने के 2 साल बाद भी वादा ही है.