भाजपा मुख्यालय के बाहर उपद्रव पर भड़के पूनिया, कहा- मुख्यमंत्री जी...अराजकता के सहारे विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकते - nusi protest outside bjp headquarters
जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने कृषि कानून के विरोध में प्रदर्शन किया. जिसके बाद सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री जी इस तरीके से अराजक तत्वों और गुंडों के जरिए आप विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकते.
जयपुर. कृषि कानून का विरोध में आज 8 दिसंबर को भारत बंद है. किसानों के भारत बंद को मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस और बाकी दलों ने भी समर्थन दिया है. जयपुर में भाजपा मुख्यालय के बाहर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कांग्रेस और सीएम अशोक गहलोत पर हमला बोला है.
सतीश पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री जी इस तरीके से अराजक तत्वों और गुंडों के जरिए आप विपक्ष की आवाज नहीं दबा सकते. इसके बाद पूनिया ने ट्वीट करके कहा कि पहले तो प्रदेश की कांग्रेस सरकार का भारत बंद का समर्थन करना ही आश्चर्यजनक है और उसके बाद सरकार के इशारे पर जिस प्रकार की अराजकता एनएसयूआई कर रही है उसकी हद पार हो गई है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस पार्टी के गुंडे बीजेपी प्रदेश कार्यालय पर पथराव करते हैं, लेकिन क्या इस तरीके से अराजक तत्व और गुंडों के जरिए प्रदेश में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत अराजकता और अशांति का माहौल पैदा करना चाहते हैं. मुख्यमंत्री जी बार-बार अपने बयानों में लोकतंत्र और सुशासन की दुहाई देते हैं, लेकिन भाजपा मुख्यालय के बाहर जिस तरह का माहौल पैदा किया गया वो उचित नहीं है.
-
ये कैसा बंद है,कैसा प्रदर्शन है,किस बात का दंभ है,किस बात की बौखलाहट है? @ashokgehlot51 जी? @BJP4Rajasthan के प्रदेश कार्यालय पर पुलिस की मौजूदगी में @INCIndia के गुंडों द्वारा पथराव किया जा रहा है।कहाँ गया आपका लोकतंत्र और सुशासन,इतना घमंड ठीक नहीं है।@BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 8, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">ये कैसा बंद है,कैसा प्रदर्शन है,किस बात का दंभ है,किस बात की बौखलाहट है? @ashokgehlot51 जी? @BJP4Rajasthan के प्रदेश कार्यालय पर पुलिस की मौजूदगी में @INCIndia के गुंडों द्वारा पथराव किया जा रहा है।कहाँ गया आपका लोकतंत्र और सुशासन,इतना घमंड ठीक नहीं है।@BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 8, 2020ये कैसा बंद है,कैसा प्रदर्शन है,किस बात का दंभ है,किस बात की बौखलाहट है? @ashokgehlot51 जी? @BJP4Rajasthan के प्रदेश कार्यालय पर पुलिस की मौजूदगी में @INCIndia के गुंडों द्वारा पथराव किया जा रहा है।कहाँ गया आपका लोकतंत्र और सुशासन,इतना घमंड ठीक नहीं है।@BJP4India
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) December 8, 2020
सतीश पूनिया ने अशोक गहलोत पर राजस्थान में विपक्ष की आवाज गुंडों के सहारे दबाने और एनएसयूआई का भाजपा मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन को राजनीतिक सद्भावना के खिलाफ बताते हुए इसकी निंदा भी की.