ETV Bharat / city

पेट्रोल-डीजल पर वैट की दरों में कमी पर पूनिया का बयान, कहा- सरकार देर से भी आई लेकिन दुरुस्त नहीं - petrol price in Rajasthan

राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की वैट की दरों में कमी पर सतीश पूनिया ने कहा कि गहलोत सरकार का ये कदम राहत देनेवाला नहीं है. कम से कम राजस्थान सरकार 10 रुपए तक की कमी करती तब राहत मिलती. वहीं पूनिया ने इस कदम को राजनीतिक रूप से प्रेरित बताया है.

गहलोत सरकार, Satish Poonia
वैट की दरों में कमी पर पूनिया का बयान
author img

By

Published : Jan 29, 2021, 3:16 PM IST

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot government) ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में 2% की कमी कर दी है लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया इस कमी को ज्यादा राहत देने वाला नहीं मानते. इसको लेकर पूनिया ने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार देर से भी आई लेकिन दुरुस्त नहीं आई.

वैट की दरों में कमी पर पूनिया का बयान

राजस्थान भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि बीते 2 साल से लगातार वैट की दरों में कमी की मांग हो रही है लेकिन 2 साल बाद ही आखिर सरकार ने वैट के दरों में कमी की है. पूनिया के अनुसार इसके पीछे भी कोई राजनीतिक लाभ लेने का ही उपक्रम होगा. उन्होंने कहा गहलोत सरकार ने 2% वैट की दरों में कमी की है लेकिन कम से कम पेट्रोल डीजल की दरो में 10 रुपये तक की कमी होती तो जनता को राहत मिल पाती.

यह भी पढ़ें. देश का दुर्भाग्य, सत्ता में बैठे लोग आजादी के समय मुखबिरी करते थे, अब किसान को कुचलने का काम कर रहे हैं: डोटासरा

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र से पहले अपने फेस सेविंग के लिहाज से प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल की दरों पर 2% की कमी की है. जिससे सदन के भीतर विपक्ष के हमले से कुछ हद तक बचा जा सके.

मैं कैसे कह दूं कि केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा और पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो जाएगी

वहीं सतीश पूनिया से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की ओर की गई मांग को लेकर सवाल पूछा गया. जिसपर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में होता है. ऐसे में मैं कैसे कह दूं कि मैं आज पत्र लिखो और कल कीमतें कम हो जाए. उन्होंने कहा फिर भी इस मामले में सभी पक्षों को जानकर और समझ कर उचित स्थान पर बात रखी जाएगी.

जयपुर. गहलोत सरकार (Gehlot government) ने पेट्रोल और डीजल पर लगने वाले वैट की दरों में 2% की कमी कर दी है लेकिन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया इस कमी को ज्यादा राहत देने वाला नहीं मानते. इसको लेकर पूनिया ने कहा कि इस मामले में प्रदेश सरकार देर से भी आई लेकिन दुरुस्त नहीं आई.

वैट की दरों में कमी पर पूनिया का बयान

राजस्थान भाजपा मुख्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान सतीश पूनिया ने कहा कि बीते 2 साल से लगातार वैट की दरों में कमी की मांग हो रही है लेकिन 2 साल बाद ही आखिर सरकार ने वैट के दरों में कमी की है. पूनिया के अनुसार इसके पीछे भी कोई राजनीतिक लाभ लेने का ही उपक्रम होगा. उन्होंने कहा गहलोत सरकार ने 2% वैट की दरों में कमी की है लेकिन कम से कम पेट्रोल डीजल की दरो में 10 रुपये तक की कमी होती तो जनता को राहत मिल पाती.

यह भी पढ़ें. देश का दुर्भाग्य, सत्ता में बैठे लोग आजादी के समय मुखबिरी करते थे, अब किसान को कुचलने का काम कर रहे हैं: डोटासरा

उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले विधानसभा सत्र से पहले अपने फेस सेविंग के लिहाज से प्रदेश सरकार ने पेट्रोल डीजल की दरों पर 2% की कमी की है. जिससे सदन के भीतर विपक्ष के हमले से कुछ हद तक बचा जा सके.

मैं कैसे कह दूं कि केंद्र सरकार को पत्र लिखूंगा और पेट्रोल डीजल की कीमत कम हो जाएगी

वहीं सतीश पूनिया से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) की ओर की गई मांग को लेकर सवाल पूछा गया. जिसपर उन्होंने साफ तौर पर कहा कि पेट्रोल-डीजल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय मार्केट में होता है. ऐसे में मैं कैसे कह दूं कि मैं आज पत्र लिखो और कल कीमतें कम हो जाए. उन्होंने कहा फिर भी इस मामले में सभी पक्षों को जानकर और समझ कर उचित स्थान पर बात रखी जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.