ETV Bharat / city

BJP के नए होर्डिंग से वसुंधरा के गायब होने पर बोले सतीश पूनिया, कहा- ये प्रोटोकॉल का विषय है, सब दिल्ली से तय होता है - J P Nadda

राजस्थान बीजेपी (Rajasthan BJP) मुख्यालय पर लगे नए होर्डिंग से वसुंधरा की तस्वीर गायब करने पर मचे राजनीतिक बवाल पर सतीश पूनिया ने जवाब दिया है. सतीश पूनिया ने मामले में कहा कि जहां पार्टी विपक्ष में है, वहां नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फोटो लगाने का प्रोटोकॉल है और ये सब दिल्ली से तय होता है.

Rajasthan Political News, राजस्थान बीजेपी समाचार
बीजेपी के होर्डिंग से वसुंधरा गायब
author img

By

Published : Jun 14, 2021, 10:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगाए गए नए होर्डिंग और उसमें से गायब वसुंधरा राजे पर राजनीतिक विवाद के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जवाब दिया है. पूनिया ने यह साफ कर दिया है कि होर्डिंग में किसकी फोटो लगेगी और किसकी नहीं, ये राजस्थान इकाई नहीं, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व का प्रोटोकॉल तय करता है.

सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा में हर चीज का एक निश्चित प्रोटोकॉल होता है, जो केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. किसके पोस्टर लगेंगे, किसके फोटो लगेंगे यह भाजपा राजस्थान इकाई नहीं बल्कि सभी राज्यों के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रोटोकॉल तय करता है, जिसकी हम सब पालना करते हैं.

'किसकी फोटो लगेगी, किसकी नहीं ये सब दिल्ली से तय होता है'

पूनिया ने कहा कि एक निश्चित प्रोटोकॉल के अनुसार होर्डिंग्स पर सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जिस राज्य में पार्टी सत्ता में है वहां मुख्यमंत्री के फोटो के साथ प्रदेश अध्यक्ष का फोटो लगता है, जहां पार्टी विपक्ष में है वहां नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फोटो लगाने का प्रोटोकॉल है और ये सब दिल्ली से तय होता है.

यह भी पढ़ेंः सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

'फोटो को लेकर सियासी तौर पर सोचना गलत है'

पूनिया ने कहा कि अब उसमें कोई ये कहे कि पदाधिकारियों की फोटो लगाई है तो हर प्रदेश में तीन से चार राष्ट्रीय पदाधिकारी भी होते हैं उनकी फोटो आपने कहीं नहीं देखी होगी. अगर वे कहीं कार्यक्रम में शिरकत करते हैं तो सम्मान के साथ उनकी फोटो लगाई जाती है. पूनिया ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी में सैद्धांतिक और मौलिक तौर पर फोटो को लेकर कोई अंतर्विरोध नहीं है और ना ही कोई गतिरोध है. इसके बारे में कोई सियासी तौर पर सोचता है तो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रोटोकॉल के अनुसार किसका पोस्टर, हार्डिंग कब लगेगा, किसका नहीं लगेगा यह सब समय, कार्यक्रम, परिस्थितियों पर निर्भर करता है जो केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.

यह भी पढ़ेंः घर की बगावत पर सरकार समर्थक विधायकों का दावा, बागियों से पहले हमारी वफ़ा का मिले इनाम

राजस्थान BJP के नए होर्डिंग से वसुंधरा-राठौड़ गायब

बता दें, पिछले दिनों प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर नए होर्डिंग लगाए गए थे, जिनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का फोटो लगाया गया था. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी फोटो होर्डिंग में लगा था, जबकि पिछले होर्डिंग में सतीश पूनिया के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का भी फोटो था, लेकिन होर्डिंग बदला तो वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ का चित्र नए हार्डिंग से गायब कर दिए गए.

जयपुर. राजस्थान बीजेपी मुख्यालय के बाहर लगाए गए नए होर्डिंग और उसमें से गायब वसुंधरा राजे पर राजनीतिक विवाद के बीच भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने जवाब दिया है. पूनिया ने यह साफ कर दिया है कि होर्डिंग में किसकी फोटो लगेगी और किसकी नहीं, ये राजस्थान इकाई नहीं, बल्कि केंद्रीय नेतृत्व का प्रोटोकॉल तय करता है.

सोमवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने अपने एक बयान में कहा कि भाजपा में हर चीज का एक निश्चित प्रोटोकॉल होता है, जो केंद्रीय नेतृत्व तय करता है. किसके पोस्टर लगेंगे, किसके फोटो लगेंगे यह भाजपा राजस्थान इकाई नहीं बल्कि सभी राज्यों के लिए पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व प्रोटोकॉल तय करता है, जिसकी हम सब पालना करते हैं.

'किसकी फोटो लगेगी, किसकी नहीं ये सब दिल्ली से तय होता है'

पूनिया ने कहा कि एक निश्चित प्रोटोकॉल के अनुसार होर्डिंग्स पर सभी राज्यों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, जिस राज्य में पार्टी सत्ता में है वहां मुख्यमंत्री के फोटो के साथ प्रदेश अध्यक्ष का फोटो लगता है, जहां पार्टी विपक्ष में है वहां नेता प्रतिपक्ष और प्रदेश अध्यक्ष के फोटो लगाने का प्रोटोकॉल है और ये सब दिल्ली से तय होता है.

यह भी पढ़ेंः सौम्या गुर्जर की याचिका पर फैसला सुरक्षित, पक्षकार बनने आए व्यक्ति पर 50 हजार हर्जाना

'फोटो को लेकर सियासी तौर पर सोचना गलत है'

पूनिया ने कहा कि अब उसमें कोई ये कहे कि पदाधिकारियों की फोटो लगाई है तो हर प्रदेश में तीन से चार राष्ट्रीय पदाधिकारी भी होते हैं उनकी फोटो आपने कहीं नहीं देखी होगी. अगर वे कहीं कार्यक्रम में शिरकत करते हैं तो सम्मान के साथ उनकी फोटो लगाई जाती है. पूनिया ने कहा कि मैं जिम्मेदारी से कह सकता हूं कि भारतीय जनता पार्टी में सैद्धांतिक और मौलिक तौर पर फोटो को लेकर कोई अंतर्विरोध नहीं है और ना ही कोई गतिरोध है. इसके बारे में कोई सियासी तौर पर सोचता है तो बिल्कुल गलत है. उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रोटोकॉल के अनुसार किसका पोस्टर, हार्डिंग कब लगेगा, किसका नहीं लगेगा यह सब समय, कार्यक्रम, परिस्थितियों पर निर्भर करता है जो केंद्रीय नेतृत्व तय करता है.

यह भी पढ़ेंः घर की बगावत पर सरकार समर्थक विधायकों का दावा, बागियों से पहले हमारी वफ़ा का मिले इनाम

राजस्थान BJP के नए होर्डिंग से वसुंधरा-राठौड़ गायब

बता दें, पिछले दिनों प्रदेश भाजपा मुख्यालय के बाहर नए होर्डिंग लगाए गए थे, जिनमें भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया के साथ नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया का फोटो लगाया गया था. इसके अलावा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (J P Nadda) और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) का भी फोटो होर्डिंग में लगा था, जबकि पिछले होर्डिंग में सतीश पूनिया के साथ ही नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ का भी फोटो था, लेकिन होर्डिंग बदला तो वसुंधरा राजे और राजेंद्र राठौड़ का चित्र नए हार्डिंग से गायब कर दिए गए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.