जयपुर. रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच को लेकर भाजपा ने सोमवार को सदन का बायकॉट कर दिया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि विपक्ष के कुतर्क और खराब डिफेंस को देखते हुए भाजपा ने बायकॉट (BJP boycott from assembly) किया है. अब भाजपा मंगलवार को सड़क पर सीबीआई जांच (Satish Poonia on REET Paper Leak Case) की मांग उठाएगी.
बायकॉट के बाद विधानसभा के बाहर मीडिया से रूबरू होते हुए सतीश पूनिया ने एक बार फिर रीट पेपर लीक प्रकरण में पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा और मंत्री सुभाष गर्ग पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि पूर्व शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा को मंत्रिमंडल से क्यों हटाया, यह आज तक स्पष्ट नहीं किया गया है. मुख्यमंत्री सुभाष गर्ग का बचाव क्यों कर रहे हैं जबकि राजीव गांधी स्टडी सर्किल से उनके तार सीधे सीधे जुड़े हुए हैं.
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी पिछले दिनों प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा था कि भाजपा नॉन इश्यू को इश्यू बनाने की कोशिश कर रही है. इस पर पूनिया ने कहा कि यदि रीट पेपर लीक प्रकरण नॉन इश्यू था तो एसओजी कार्रवाई क्यों कर रही है. मुख्यमंत्री सीबीआई जांच से डर क्यों रहे हैं. इसके पहले भी कई मामलों में सीबीआई को जांच दी गई और अब कांग्रेस सीबीआई को तोता बता रही है. बेरोजगारों के भविष्य को देखते हुए भाजपा चाहती थी कि सरकार अपने पक्ष को सदन में अच्छी तरीके से रखे. मुख्यमंत्री अपने मंत्रियों को बचाने के लिए असफल कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें. RAS Mains Exam 2022 : परीक्षा स्थगित करवाने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों के साथ धरने पर बैठे अभिभावक
पूनिया ने कहा कि उसी प्रिंटिंग प्रेस को क्यों उपकृत किया गया, शिक्षा संकुल में पेपर क्यों रखे गए, परीक्षा केंद्र अपने चहेतों को क्यों दिए गए, इन सवालों का जवाब भी नहीं मिला है. पेपर से भरे कंटेनर की दुर्घटना के बारे में भी कोई स्पष्टीकरण नहीं दिया गया. रीट के अलावा लाइब्रेरियन, जेईएन और एसआई पेपर लीक प्रकरण पर भी चर्चा नहीं हुई.
भाजपा ने सदन में स्पष्ट कर दिया है कि सीबीआई जांच से कम कुछ भी उन्हें मंजूर नहीं है. पूनिया ने कहा कि रीट पेपर लीक प्रकरण की बात को हम पुरजोर तरीके से सड़कों पर भी रखेंगे. इसके लिए मंगलवार को भाजपा की ओर से बड़ा प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी पूरी तैयारी हो चुकी है.