जयपुर. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का इलाज जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में जारी है. जहां उनकी एंजियोप्लास्टी की गई है. चिकित्सकों ने बताया है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में लगातार सुधार हो रहा है. इसी बीच सीएम से मिलने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और सांसद रामचरण बोहरा अस्पताल पहुंचे.
इस मौके पर सतीश पूनिया ने कहा कि अच्छी बात है कि सीएम अशोक गहलोत के स्वास्थ्य में (CM Gehlot health update) लगातार सुधार हो रहा है. उन्होंने कहा कि राजनीतिक विचारधारा अलग हो सकती है लेकिन आपसी वैमनस्य नहीं हो सकता.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत आज की रात SMS अस्पताल में ही गुजारेंगे...मेडिकल बोर्ड की बैठक में डिस्चार्ज नहीं करने का लिया गया फैसला
पूनिया ने कहा कि हम दोनों एक दूसरे के पूरक हैं और सहयोगी भी है. जब भी प्रदेश की बात आती है तो हम सभी मिलकर प्रदेश के बारे में सोचते हैं. ऐसे में यदि प्रदेश के मुखिया के स्वास्थ्य की बात की जाए तो हम चाहते हैं कि उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार हो.
इसके अलावा अस्पताल प्रशासन की ओर से मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के स्वास्थ्य को लेकर स्वास्थ्य बुलेटिन भी जारी किया गया. जिसमें बताया गया कि उनके स्वास्थ्य में तेजी से सुधार हो रहा है और शनिवार की रात उन्हें चिकित्सकों की ऑब्जर्वेशन में ही रखा जाएगा. संभवत रविवार को उनको अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा सकता है.