जयपुर. राजस्थान विधानसभा में गुरुवार को पूनिया ने कहा कि यह सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मेरे विधानसभा क्षेत्र आमेर के अचरोल में स्थित है. यह चिकित्सा संस्थान अचरोल सहित आस-पास के लगभग 10 ग्राम पंचायतों से जुड़ा हुआ है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से क्रमोन्नत होने के बावजूद भी यह चिकित्सा संस्थान पुराने भवन में ही संचालित हो रहा है.
पढ़ें : सदन में मंत्री बीडी कल्ला ने कहा- भारत माता के लिए दे सकता हूं अपनी जान...जानिए क्यों ?
उन्होंने कहा कि प्रतिदिन अत्यधिक मरीज भार होने के कारण यह भवन पर्याप्त नहीं है. ऐसे में आमजन को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए जमीन की आवश्यकता है. जिस पर नए भवन का निर्माण कराया जा सके. पूनिया ने कहा कि मेरा राज्य सरकार से आग्रह है कि जनहित को दृष्टिगत रखते हुए अचरोल में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नए भवन के निर्माण के लिए जमीन का आवंटन करवाया जाए. यह विषय लोक महत्व का है.