जयपुर. प्रदेश के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने रविवार को अपने निवास मीडिया से रूबरू हुए. इस दौरान उन्होंने कोटा के जेके लॉन अस्पताल में बच्चों की मौत के मामले में सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार रोग ग्रस्त हो गई है और मुख्यमंत्री को मानसिक फोबिया हो गया है.
दे रहे बेतुका बयान
सतीश पूनिया ने कहा कि यह दुर्भाग्य की बात है कि प्रदेश का मुखिया बच्चों की मौत पर इस तरह का बेतुका बयान देता है. सरकार संवेदनशीलता खो चुकी है, ताज्जुब की बात है कि कांग्रेस के लोग मौत के आंकड़ों पर बहस कर रहे हैं.मुख्यमंत्री कहते कि शिशु मृत्यु दर कम हुई है, पिछले 48 घंटों में 10 बच्चों की मौत हुई है.
सरकार अपनी जिम्मेदारी नहीं भाग सकती
पूनिया ने कहा कि 1972 से हॉस्पिटल चल रहा है इतनी बड़ी तादाद में बच्चों की मौत पहली बार हुई है. 3 महीने में 77 मौत होना चौंकाने वाला आंकड़ा है. वहां के प्रशासन पर इल्जाम लगाने से सरकार अपनी जिम्मेदारी से नहीं भाग सकती. वहीं उन्होंने कहा कि दुर्भाग्य की बात है कि शहर में आधा दर्जन विधायक, मंत्री और शांति धारीवाल खुद कोटा की अगुवाई करते है. अगर उनमें थोड़ी भी संवेदनशीलता होती तो वे मौके पर जरूर पहुंचते.
पढ़ेंः CAA के समर्थन में 3 जनवरी को जोधपुर में सभा, अमित शाह हो सकते हैं शामिल
चिकित्सा मंत्री पर कसा तंज
उन्होंने चिकित्सा मंत्री पर तंज कसते हुए कहा कि वे दिसंबर की छुट्टी मनाने के लिए विदेश गए हैं, लेकिन ऐसा लगता है कि सरकारी छुट्टी पर गई हुई है. वहीं पूनिया ने कहा कि हम पूरा प्रयास करेंगे कि ऐसी राज्य सरकार जितनी जल्दी चली जाए उतना प्रदेश के हित में होगा.