ETV Bharat / city

Poonia on Congress Protest: 'कांग्रेस के फर्जी सत्याग्रह से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे'

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की ओर से कांग्रेस की शीर्ष नेता सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस देकर तलब करने के विरोध में राजस्थान कांग्रेस आज विरोध प्रदर्शन करेगी. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर कांग्रेस पर निशाना साधा (Poonia on Congress Protest) है.

Poonia on Congress Protest
Poonia on Congress Protest
author img

By

Published : Jun 13, 2022, 8:02 AM IST

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. लेकिन भाजपा ने इस पर सवाल (Poonia on Congress Protest) खड़े किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन रूपी सत्याग्रह को फर्जी बताते हुए कहा कि आज की कांग्रेस के 'फर्जी सत्याग्रह' से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे.

सतीश पूनिया ने इस मामले में सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि यह देश संविधान से चलता है और प्रवर्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है. ऐसे में उसके समक्ष अपना पक्ष रखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो 'चोर की दाढ़ी में तिनका' लग रहा है.

  • देश संविधान और व्यवस्था से चलता है और प्रवर्त्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है।उसके सामने अपना पक्ष रखा जाना चाहिए;लेकिन यहाँ तो “चोर की दाढ़ी में तिनका”लग रहा है।आज की कांग्रेस के “फ़र्ज़ी सत्याग्रह” से असली गांधी जी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे।

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-National Herald Case: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी आज, कांग्रेस के मार्च को नहीं मिली अनुमति

बता दें कि नेशनल हैराल्ड मामले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. इसी मामले में आज राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे, लेकिन उससे ठीक पहले कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह का ऐलान किया है. जयपुर में भी कांग्रेस मुख्यालय से अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन (Congress Protest Outside Enforcement Directorate) जाहिर करेंगे, जिसपर भाजपा नेताओं ने जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.

जयपुर. कांग्रेस अध्यक्षा सोनिया गांधी और राहुल गांधी पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई के विरोध में आज कांग्रेस देशभर में विरोध प्रदर्शन करेगी. लेकिन भाजपा ने इस पर सवाल (Poonia on Congress Protest) खड़े किए हैं. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने कांग्रेस के इस विरोध प्रदर्शन रूपी सत्याग्रह को फर्जी बताते हुए कहा कि आज की कांग्रेस के 'फर्जी सत्याग्रह' से असली गांधीजी भी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे.

सतीश पूनिया ने इस मामले में सोमवार सुबह ट्वीट कर लिखा कि यह देश संविधान से चलता है और प्रवर्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है. ऐसे में उसके समक्ष अपना पक्ष रखा जाना चाहिए लेकिन यहां तो 'चोर की दाढ़ी में तिनका' लग रहा है.

  • देश संविधान और व्यवस्था से चलता है और प्रवर्त्तन निदेशालय देश के आर्थिक अनुशासन को बनाए रखने वाली संस्था है।उसके सामने अपना पक्ष रखा जाना चाहिए;लेकिन यहाँ तो “चोर की दाढ़ी में तिनका”लग रहा है।आज की कांग्रेस के “फ़र्ज़ी सत्याग्रह” से असली गांधी जी स्वर्ग में हैरान हो रहे होंगे।

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 13, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें-National Herald Case: राहुल गांधी की ED के सामने पेशी आज, कांग्रेस के मार्च को नहीं मिली अनुमति

बता दें कि नेशनल हैराल्ड मामले में पिछले दिनों प्रवर्तन निदेशालय ने सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नोटिस जारी किया था. इसी मामले में आज राहुल गांधी प्रवर्तन निदेशालय के समक्ष पेश होंगे, लेकिन उससे ठीक पहले कांग्रेस ने इस मामले में केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते हुए इसके विरोध में सत्याग्रह का ऐलान किया है. जयपुर में भी कांग्रेस मुख्यालय से अंबेडकर सर्किल तक कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता पैदल मार्च निकालकर अपना विरोध प्रदर्शन (Congress Protest Outside Enforcement Directorate) जाहिर करेंगे, जिसपर भाजपा नेताओं ने जुबानी हमला बोलना शुरू कर दिया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.