ETV Bharat / city

सांसद दफ्तर पर पथराव का मसला क्रॉस वोटिंग से जुड़ा, भाजपा के विरोध-प्रदर्शन में गैरहाजिर विधायकों के बारे में प्रभारी करेंगे निर्णय... - Rajasthan Hindi News

सांसद दुष्यंत सिंह के दफ्तर पर हुए पथराव का मामला (Case of Stone Pelting at MP Dushyant Singh Office) क्रॉस वोटिंग से जुड़ा है, जिस पर ऊपरी स्तर पर चर्चा होना शेष है. प्रदेश नेतृत्व को मामले की जांच की प्राथमिक रिपोर्ट मिल गई है, जिसमें कुछ और बिंदुओं पर चर्चा होनी है. यह कहना है भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया का. जबकि भाजपा के विधानसभा घेराव में गैरहाजिर रहने वाले विधायकों के बारे में प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह निर्णय लेंगे.

Satish Poonia on Baran Cross Voting
सतीश पूनिया
author img

By

Published : Feb 21, 2022, 6:22 PM IST

Updated : Feb 22, 2022, 10:54 AM IST

जयपुर. बारां जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग के कारण (Satish Poonia on Baran Cross Voting) बीजेपी चुनाव हार गई, जिससे नाराजगी के चलते सांसद के कार्यालय पर पथराव की घटना हुई. सतीश पूनिया ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने जो रिपोर्ट दी थी, उसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ही क्रॉस वोटिंग की बात सामने आई थी. लेकिन यह क्रॉस वोटिंग किसने की और किसके इशारे पर की गई, उसका नाम लेने से पूनिया बचते रहे.

विधायकों ने अनुपस्थिति के कारण बता दिए हैं, इस मसले पर निर्णय प्रदेश प्रभारी को करना है : वहीं, रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच के मामले में पिछले दिनों हुए बीजेपी के विधानसभा घेराव में जो विधायक और जनप्रतिनिधि गैरहाजिर रहे थे, उनकी अनुपस्थिति के कारण भी विधायकों ने प्रदेश नेतृत्व पार्टी को बता दिए हैं. सतीश पूनिया के अनुसार कार्यक्रम में गैर हाजिरी अनुशासनहीनता नहीं होती है, लेकिन इस मामले में जो भी निर्णय लेना है वह प्रदेश प्रभारी को करना है.

सांसद दफ्तर पर पथराव का मसला क्रॉस वोटिंग से जुड़ा

पढ़ें : Rajasthan Budget 2022 : गहलोत सरकार के 7 संकल्प हुए फेल तो कैसे करें उम्मीद...नए बजट से निकलेगा ढाक के तीन पात : पूनिया

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में तरह की छोटी-मोटी चीजें चलती रहती है, लेकिन भाजपा का विचार और संगठन बड़ा और मजबूत है. इसलिए इस पॉलिटिकल गॉसिप का भारतीय जनता पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता. पूनिया से जब इस मामले में केंद्रीय आलाकमान तक फीडबैक या रिपोर्ट पहुंचने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहुंचती होगी और पहुंच भी गई होगी लेकिन कुछ चीजों का फैसला प्रकृति करती है और समय पर करती है.

राजीव गांधी स्टडी सर्किल कांग्रेस की बी-टीम : रीट परीक्षा अनियमितता मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल संरक्षक सोनिया गांधी हैं (Rajasthan BJP State President Alleged Congress) और यह संस्था कांग्रेस की ब- टीम के रूप में काम करती है. पूनिया ने कहा भाजपा रीट प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रही है और सरकार जब तक इसे नहीं मानेगी, बीजेपी भी पीछे हटने वाली नहीं है. वहीं, पूनिया ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग का भी समर्थन किया.

जयपुर. बारां जिला प्रमुख चुनाव में बहुमत होने के बावजूद क्रॉस वोटिंग के कारण (Satish Poonia on Baran Cross Voting) बीजेपी चुनाव हार गई, जिससे नाराजगी के चलते सांसद के कार्यालय पर पथराव की घटना हुई. सतीश पूनिया ने कहा कि जिला अध्यक्ष ने जो रिपोर्ट दी थी, उसमें पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा ही क्रॉस वोटिंग की बात सामने आई थी. लेकिन यह क्रॉस वोटिंग किसने की और किसके इशारे पर की गई, उसका नाम लेने से पूनिया बचते रहे.

विधायकों ने अनुपस्थिति के कारण बता दिए हैं, इस मसले पर निर्णय प्रदेश प्रभारी को करना है : वहीं, रीट परीक्षा अनियमितता की सीबीआई जांच के मामले में पिछले दिनों हुए बीजेपी के विधानसभा घेराव में जो विधायक और जनप्रतिनिधि गैरहाजिर रहे थे, उनकी अनुपस्थिति के कारण भी विधायकों ने प्रदेश नेतृत्व पार्टी को बता दिए हैं. सतीश पूनिया के अनुसार कार्यक्रम में गैर हाजिरी अनुशासनहीनता नहीं होती है, लेकिन इस मामले में जो भी निर्णय लेना है वह प्रदेश प्रभारी को करना है.

सांसद दफ्तर पर पथराव का मसला क्रॉस वोटिंग से जुड़ा

पढ़ें : Rajasthan Budget 2022 : गहलोत सरकार के 7 संकल्प हुए फेल तो कैसे करें उम्मीद...नए बजट से निकलेगा ढाक के तीन पात : पूनिया

उन्होंने कहा कि राजनीतिक दलों में तरह की छोटी-मोटी चीजें चलती रहती है, लेकिन भाजपा का विचार और संगठन बड़ा और मजबूत है. इसलिए इस पॉलिटिकल गॉसिप का भारतीय जनता पार्टी की सेहत पर कोई फर्क नहीं पड़ता. पूनिया से जब इस मामले में केंद्रीय आलाकमान तक फीडबैक या रिपोर्ट पहुंचने से जुड़ा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि पहुंचती होगी और पहुंच भी गई होगी लेकिन कुछ चीजों का फैसला प्रकृति करती है और समय पर करती है.

राजीव गांधी स्टडी सर्किल कांग्रेस की बी-टीम : रीट परीक्षा अनियमितता मामले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि राजीव गांधी स्टडी सर्किल संरक्षक सोनिया गांधी हैं (Rajasthan BJP State President Alleged Congress) और यह संस्था कांग्रेस की ब- टीम के रूप में काम करती है. पूनिया ने कहा भाजपा रीट प्रकरण की सीबीआई जांच करवाने की मांग कर रही है और सरकार जब तक इसे नहीं मानेगी, बीजेपी भी पीछे हटने वाली नहीं है. वहीं, पूनिया ने आरएएस मुख्य परीक्षा की तिथि आगे बढ़ाने की मांग का भी समर्थन किया.

Last Updated : Feb 22, 2022, 10:54 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.