जयपुर. कोरोना संकट के बीच प्रदेश में सियासत का वायरस हावी होता जा रहा है. हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संकट के इस समय भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत तारीफ की. लेकिन प्रदेश नेता लगातार गहलोत सरकार के काम काज और कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. इस बीच ईटीवी भारत पर हुए एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी.
पूनिया का कहना है कि ये तो एथिक्स की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अच्छा काम करने वाले पंच, सरपंच और गैर भाजपा शासित प्रदेशों के अधिकारियों की भी तारीफ करते हैं. लेकिन मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आज तक कभी प्रधानमंत्री जी की तारीफ नहीं की और मैंने उनके मुंह से मोदी जी के लिए कभी तारीफ के शब्द भी नहीं सुने.
यह भी पढ़ें- INTERVIEW: सरकार की वोट बैंक की राजनीति ने फैलाया रामगंज में कोरोना: सतीश पूनिया
ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान पूनिया ने यह भी कहा कि मोदी जी ने किस रेफरेंस में उनकी तारीफ की होगी और गहलोत साहब ने उसे अपनी पीआर से जोड़ते हुए पॉलिटिकल माइलेज भी लेना चाह रहे है. पीएम मोदी संकट के इस समय में 130 करोड़ की आबादी वाले देश को सुरक्षित थाम कर चल रहे हैं. लेकिन गहलोत साहब ने आज तक अपने मुंह से उनकी तारीफ में 1 शब्द तक नहीं कहा.
बता दें कि प्रदेश में भाजपा नेता लगातार गहलोत सरकार की कार्यशैली पर सवाल खड़े कर रहे हैं. साथ ही गहलोत सरकार पर तुष्टिकरण और राशन वितरण में भेदभाव सहित कई आरोप भी लगा रहे हैं. लेकिन पिछले दिनों प्रधानमंत्री द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ली गई मुख्यमंत्रियों की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की तारीफ भी की थी. जो प्रदेश के सियासी गलियारों में चर्चा का विषय बना था.
यह भी पढ़ें- नागौर: New Born Fighter ने कोरोना को किया चित, बेटी को गोद में लेकर पिता को मिला सुकून
एथिक्स की बात है प्रधानमंत्री जी देश में कोई भी व्यक्ति अच्छा काम करते उसका तारीफ करते हैं. पंचायती राज दिवस पर जब मन की बात की तो हिंदुस्तान के हर कोने के सरपंच की भी तारीफ की. non-government बीजेपी में भी अधिकारियों की तारीफ की. किस रेफरेंस में उन्होंने कहा और अशोक गहलोत जी उसे किस तरीके से अशोक गहलोत जी अपने प्यार से जोड़कर उसका पॉलिटिकल माइलेज देना चाह रहे हैं.