जयपुर. राजस्थान कोरोना संकट से अभी उभरा भी नहीं है कि प्रदेश में नई मुसीबत ने दस्तक दे दी है. बीते 1 सप्ताह में प्रदेश में कौओं की सिलसिलेवार हो रही मौतों ने एक बार फिर सबकी चिंता बढ़ा दी है. बर्ड फ्लू की आहट को देखते हुए विपक्ष में बैठी बीजेपी ने भी इसे नई साल में नई चुनौती करार दिया. BJP ने इसको लेकर राज्य सरकार से गंभीर प्रयासों के साथ इससे निपटने की मांग की है.
-
नये साल में नयी चुनौती,झालावाड़,बारां जोधपुर और नागौर में कौवों सहित कुछ अन्य पक्षियों में "बर्ड फ्लू" के संक्रमण के संकेत मिले हैं और मौतें हुई हैं,एवियन इंनफ्लूएंजा संक्रामक है,यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती है,राज्य सरकार द्वारा गंभीर प्रयासों की जरूरत है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">नये साल में नयी चुनौती,झालावाड़,बारां जोधपुर और नागौर में कौवों सहित कुछ अन्य पक्षियों में "बर्ड फ्लू" के संक्रमण के संकेत मिले हैं और मौतें हुई हैं,एवियन इंनफ्लूएंजा संक्रामक है,यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती है,राज्य सरकार द्वारा गंभीर प्रयासों की जरूरत है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021नये साल में नयी चुनौती,झालावाड़,बारां जोधपुर और नागौर में कौवों सहित कुछ अन्य पक्षियों में "बर्ड फ्लू" के संक्रमण के संकेत मिले हैं और मौतें हुई हैं,एवियन इंनफ्लूएंजा संक्रामक है,यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती है,राज्य सरकार द्वारा गंभीर प्रयासों की जरूरत है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021
बीजेपी प्रदेश सतीश पूनिया ने सोशल मीडिया के जरिए पिछले 1 सप्ताह से हो रहे कौओं की मौत पर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. पूनिया ने ट्वीट करते हुए कहा कि प्रदेश में लगातार कौओं की मौत गंभीर विषय है. उन्होंने ट्विटर के जरिए कहा कि नए साल में नई चुनौती, झालावाड़, बारां, जोधपुर और नागौर में कौऔं सहित कुछ अन्य पक्षियों में 'बर्ड फ्लू' के संक्रमण के संकेत मिले हैं. यह पक्षियों से स्तनधारियों को भी प्रभावित कर सकती हैं. ऐसे में राज्य सरकार की ओर से गंभीर प्रयासों की जरूरत है.
यह भी पढ़ें. बूटा सिंहः 'गाय-बछड़ा' की जगह कांग्रेस को 'हाथ का पंजा' सिंबल देने वाला सितारा अस्त
राजस्थान में करीब आधा दर्जन जिलों में पिछले 7 दिन से सिलसिलेवार कौओं की मौत हो रही है. 7 दिन में 295 में कौओं की मौत ने बर्ड फ्लू संक्रमण के संकेत दिए हैं. इस संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए सरकार ने प्रदेश में बर्ड फ्लू अलर्ट जारी कर दिया है. इसके अलावा वन्यजीव विभाग से लेकर टाइगर रिजर्व एरिया में एवीएन बर्ड फ्लू के संक्रमण की रोकथाम के संबंध में एडवाइजरी भी जारी की है.
-
कुशल संगठनकर्ता, कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत, राज्यसभा सांसद श्री @OmMathur_bjp जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपको सदैव प्रसन्न रखें, स्वस्थ रखें एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करें। pic.twitter.com/r0q83IjNl8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">कुशल संगठनकर्ता, कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत, राज्यसभा सांसद श्री @OmMathur_bjp जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपको सदैव प्रसन्न रखें, स्वस्थ रखें एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करें। pic.twitter.com/r0q83IjNl8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021कुशल संगठनकर्ता, कार्यकर्ताओं के प्रेरणा स्त्रोत, राज्यसभा सांसद श्री @OmMathur_bjp जी को जन्मदिन की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। मैं ईश्वर से कामना करता हूं कि आपको सदैव प्रसन्न रखें, स्वस्थ रखें एवं सुदीर्घ जीवन प्रदान करें। pic.twitter.com/r0q83IjNl8
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री अश्वनी चौबे और ओम माथुर का जन्म दिन आज
राज्यसभा सांसद वरिष्ठ नेता ओम प्रकाश माथुर का जन्मदिन शनिवार को जन्मदिन है. इस मौके पर माथुर को प्रदेश और राष्ट्र के नेताओं ने जन्मदिन की बधाई दी है. इसी कड़ी में प्रदेश के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्वीट कर माथुर को बधाई दी.
-
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री @AshwiniKChoubey जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें। pic.twitter.com/fdeVc3kLpo
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री @AshwiniKChoubey जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें। pic.twitter.com/fdeVc3kLpo
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री श्री @AshwiniKChoubey जी को जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं। ईश्वर आपको स्वस्थ एवं यशस्वी जीवन प्रदान करें। pic.twitter.com/fdeVc3kLpo
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) January 2, 2021