जयपुर. प्रदेश में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से प्रदेश के पंचायत सहायकों के बकाया मानदेय का भुगतान जल्द कराने की मांग की है. इस संबंध में शुक्रवार को सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र भी लिखा है.
6 माह से लंबित है 27 हजार पंचायत सहायकों का मानदेय..
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने मुख्यमंत्री को लिखे पत्र में मांग की है कि प्रदेश के 27 हजार पंचायत सहायकों को पिछले 6 माह से मानदेय का भुगतान नहीं किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी मित्रों को रोजगार उपलब्ध कराने की दृष्टि से 3 वर्ष पूर्व सरकार की ओर से इनको पंचायत सहायक के पद पर 6 हजार मासिक मानदेय पर लगाया गया था.
इनमें से कई पंचायत सहायक स्कूलों में तो कुछ ग्राम पंचायतों में काम कर रहे हैं. पूनिया ने बताया कि इनके मानदेय के भुगतान की जिम्मेदारी पंचायत राज विभाग के जिम्मे थी लेकिन अब पंचायती राज विभाग में पंचायत सहायकों को मानदेय का भुगतान करने से इनकार कर दिया है.
इसके साथ ही पूनियां ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि वे इन पंचायत सहायकों के मानदेय भुगतान के लिए अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान करे. साथ ही पूनिया ने अपने पत्र में यह भी लिखा है कि उन्होंने पूर्व में इस संबंध में 22 जून को भी बकाया मानदेय के भुगतान को लेकर पत्र लिखा था. इस पत्र के साथ उस पुराने पत्र की प्रतिलिपि भी मुख्यमंत्री को भिजवाई गई है.