जयपुर. देशभर में चल रहे आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जयपुर में सीआरपीएफ जवानों ने भी मंगलवार को साइकिल रैली निकाली. खास बात ये रही कि हाईवे पर इस साइकिल रैली में खुद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और आमेर से भाजपा विधायक सतीश पूनिया शामिल हुए. पूनिया ने जवानों के साथ हाईवे पर साइकिल चलाकर पर्यावरण संरक्षण और स्वस्थ जीवन का संदेश दिया.
पढ़ें- अलवर: शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए सैनिक साइकिल से मथुरा के लिए हुए रवाना
इससे पहले इस रैली को अल सुबह दौलतपुरा टोल स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन स्थल से फ्लैग ऑफ कर पैरा ओलंपिक पदक विजेता देवेंद्र झाझरिया और सीआरपीएफ के आईजी विक्रम सहगल ने रवाना किया. इसके बाद पूनिया भी साईकिल लेकर रैली में शामिल हो गए.
गौरतलब है कि 15 अगस्त 2022 को देश की आजादी के 75 साल पूरे होने जा रहे हैं. इसी बात को ध्यान में रखते हुए 75वीं वर्षगांठ से 1 साल पहले यानी 15 अगस्त 2021 से आजादी का अमृत महोत्सव के तहत इन कार्यक्रमों की शुरुआत की गई थी. जिसके तहत केंद्र सरकार से जुड़े हर विभाग और सुरक्षाबलों की ओर से विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. इस कार्यक्रम की श्रृंखला 15 अगस्त 2022 तक जारी रहेगी. इसी के तहत जयपुर में सीआरपीएफ के जवानों ने साइकिल रैली निकाली है.