ETV Bharat / city

अब राठौड़ से जुड़े खाचरियावास के बयान पर बरसे पूनिया, कहा-इन्हें बीजेपी नेताओं की फिक्र नहीं, छपास की बीमारी - जयपुर हिंदी न्यूज

परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास (Minister Pratap Singh Khachariyawas) ने राजेंद्र राठौड़ (Rajendra Rathore) को लेकर बयान दिया था. इस बयान पर सतीश पूनिया (Satish Poonia) ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता केवल बयान देकर टाइम पास कर रहे हैं.

Satish Poonia, Rajendra Rathore
खाचरियावास के बयान पर पूनिया का पलटवार
author img

By

Published : Oct 31, 2021, 5:22 PM IST

Updated : Oct 31, 2021, 6:35 PM IST

जयपुर. कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि भाजपा में राठौड़ का सियासी कद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने का है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बन गए सतीश पूनिया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के बड़े से लेकर छूटभैया नेताओं तक को आजकल छपास की बीमारी हो गई है.

रविवार को खाचरियावास ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि राजेंद्र राठौड़ की (सियासी कद) हाइट को बीजेपी ही स्वीकार नहीं कर रही. यही कारण है कि राठौड़ सियासी कद प्रदेश अध्यक्ष बनने लायक होने के बावजूद उन्हें ना तो प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और ना विपक्ष का नेता. अब खाचरियावास के इसी बयान पर सतीश पूनिया से मीडिया ने सवाल किया तो पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ से लेकर कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता केवल बयान देकर अपना टाइम पास कर रहे हैं.

खाचरियावास के बयान पर पूनिया का पलटवार

यह भी पढ़ें. राठौड़ के सियासी कद को भाजपा नहीं करती स्वीकार, उनको बनाना चाहिए था प्रदेशाध्यक्ष, बन गए सतीश पूनिया: खाचरियावास

उन्होंने कहा कांग्रेस नेता का फस्ट्रेशन का शिकार है और बयानों के जरिए अपनी हताशा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता भाजपा के नेताओं की फिक्र करते हैं लेकिन वे खुद की फिक्र कर ले वो ज्यादा बेहतर होगा. पूनिया ने कहा खाचरियावास जिस तरीके से अपरिपक्व बयानबाजी करते हैं, वो मर्यादाहीन है या फिर इसलिए करते हैं कि खबरों में बने रहें क्योंकि उन्हें छपास का रोग है.

जयपुर. कांग्रेस और भाजपा नेताओं के बीच जुबानी जंग जारी है. परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ को लेकर कहा कि भाजपा में राठौड़ का सियासी कद भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बनने का है लेकिन प्रदेश अध्यक्ष बन गए सतीश पूनिया. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस के बड़े से लेकर छूटभैया नेताओं तक को आजकल छपास की बीमारी हो गई है.

रविवार को खाचरियावास ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि राजेंद्र राठौड़ की (सियासी कद) हाइट को बीजेपी ही स्वीकार नहीं कर रही. यही कारण है कि राठौड़ सियासी कद प्रदेश अध्यक्ष बनने लायक होने के बावजूद उन्हें ना तो प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया और ना विपक्ष का नेता. अब खाचरियावास के इसी बयान पर सतीश पूनिया से मीडिया ने सवाल किया तो पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री और पीसीसी चीफ से लेकर कांग्रेस के छोटे-मोटे नेता केवल बयान देकर अपना टाइम पास कर रहे हैं.

खाचरियावास के बयान पर पूनिया का पलटवार

यह भी पढ़ें. राठौड़ के सियासी कद को भाजपा नहीं करती स्वीकार, उनको बनाना चाहिए था प्रदेशाध्यक्ष, बन गए सतीश पूनिया: खाचरियावास

उन्होंने कहा कांग्रेस नेता का फस्ट्रेशन का शिकार है और बयानों के जरिए अपनी हताशा निकाल रहे हैं. उन्होंने कहा कांग्रेस के नेता भाजपा के नेताओं की फिक्र करते हैं लेकिन वे खुद की फिक्र कर ले वो ज्यादा बेहतर होगा. पूनिया ने कहा खाचरियावास जिस तरीके से अपरिपक्व बयानबाजी करते हैं, वो मर्यादाहीन है या फिर इसलिए करते हैं कि खबरों में बने रहें क्योंकि उन्हें छपास का रोग है.

Last Updated : Oct 31, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.