जयपुर. कोरोना संक्रमण काल में प्रदेश में सियासी आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से भाजपा पर लगाए आरोपों पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने पलटवार किया है.
पूनिया ने ट्वीट के जरिए मुख्यमंत्री से पूछा है कि आप इतने आशंकित क्यों हैं? भाजपा आपको क्यों अस्थिर करेगी? झगड़ा तो आपके घर कांग्रेस में है. उन्होंने कहा, आपको आज लोकतंत्र की याद आ रही है, आपातकाल और अनुच्छेद 356 का दुरुपयोग किसने किया ये आपको नहीं पता क्या. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री आप बीजेपी पर सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगा रहे हैं, जो पूरी तरह निराधार है.
-
मा @ashokgehlot51जी आप इतने आशंकित क्यूँ हैं?@BJP4India और @BJP4Rajasthan आपको क्यूँ अस्थिर करेंगी,झगडा तो आपके घर में है,आपको आज लोकतंत्र की क्यूँ याद आ रही है,आपातकाल और अनुच्छेद 356 का दुरूपयोग किसने किया ;रा॰ स्वं॰ संघ॰ पर आरोप आप दिल्ली दरबार को खुश करने के लिए लगाते हैं? pic.twitter.com/1uZgHhzpte
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा @ashokgehlot51जी आप इतने आशंकित क्यूँ हैं?@BJP4India और @BJP4Rajasthan आपको क्यूँ अस्थिर करेंगी,झगडा तो आपके घर में है,आपको आज लोकतंत्र की क्यूँ याद आ रही है,आपातकाल और अनुच्छेद 356 का दुरूपयोग किसने किया ;रा॰ स्वं॰ संघ॰ पर आरोप आप दिल्ली दरबार को खुश करने के लिए लगाते हैं? pic.twitter.com/1uZgHhzpte
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 4, 2020मा @ashokgehlot51जी आप इतने आशंकित क्यूँ हैं?@BJP4India और @BJP4Rajasthan आपको क्यूँ अस्थिर करेंगी,झगडा तो आपके घर में है,आपको आज लोकतंत्र की क्यूँ याद आ रही है,आपातकाल और अनुच्छेद 356 का दुरूपयोग किसने किया ;रा॰ स्वं॰ संघ॰ पर आरोप आप दिल्ली दरबार को खुश करने के लिए लगाते हैं? pic.twitter.com/1uZgHhzpte
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 4, 2020
पढ़ें- कोरोना मामलों में देश की स्थिति चिंताजनक : सीएम गहलोत
सतीश पूनिया ने कहा कि आपकी सरकार में मंत्री विश्वेंद्र सिंह और विधायक भरत सिंह के जो बयान आ रहे हैं, उससे आप आशंकित हैं मतलब भाजपा से नहीं बल्कि कांग्रेस के भीतर पड़ी फूट और कलह से आप आशंकित हैं. उनके अनुसार मुख्यमंत्री के सरकार को अस्थिर करने वाले बयान से दुख होता है, क्योंकि वर्षों से देश में लोकतंत्र की हत्या करने वालों को आज लोकतंत्र की याद आ रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान आरएसएस को लेकर भी आए गहलोत के बयान की निंदा की.
-
मा@ashokgehlot51 जी का उनकी सरकार के अस्थिर करने की आशंका वाले बयान पर आशंका हुई,उन्होंने @BJP4Rajasthan और @BJP4India पर आरोप लगाया है,जो पूर्णतया निराधार है,उनके अपने घर में विग्रह है, ताज्जुब है बरसों से देश में लोकतंत्र की हत्या करने वालों को आज लोकतंत्र की याद आ रही है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 4, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">मा@ashokgehlot51 जी का उनकी सरकार के अस्थिर करने की आशंका वाले बयान पर आशंका हुई,उन्होंने @BJP4Rajasthan और @BJP4India पर आरोप लगाया है,जो पूर्णतया निराधार है,उनके अपने घर में विग्रह है, ताज्जुब है बरसों से देश में लोकतंत्र की हत्या करने वालों को आज लोकतंत्र की याद आ रही है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 4, 2020मा@ashokgehlot51 जी का उनकी सरकार के अस्थिर करने की आशंका वाले बयान पर आशंका हुई,उन्होंने @BJP4Rajasthan और @BJP4India पर आरोप लगाया है,जो पूर्णतया निराधार है,उनके अपने घर में विग्रह है, ताज्जुब है बरसों से देश में लोकतंत्र की हत्या करने वालों को आज लोकतंत्र की याद आ रही है।
— Satish Poonia (@DrSatishPoonia) June 4, 2020