जयपुर. करौली जिले के सपोटरा में हुए पुजारी हत्याकांड मामले में बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने प्रदेश के मुखिया अशोक गहलोत पर तीखा वार किया है. पूनिया ने जयपुर में पत्रकार वार्ता के दौरान मुख्यमंत्री के बयान को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कहा कि जब बीजेपी देश की बात करती है तो गहलोत को उसमें भी सांप्रदायिकता नजर आती है. सब जानते हैं किस देश में पक्षपात जातिवाद की बातें किसने की है.
पूनिया के अनुसार सपोटरा में किसी संप्रदाय और जाति का झगड़ा बिल्कुल नहीं था, बल्कि पूरा गांव ही चाहता था कि पुजारी परिवार के साथ न्याय हो. इसीलिए उन्होंने जमीन मंदिर को दी थी, लेकिन प्रदेश सरकार अपनी नाकामी को ढकने के लिए अब इस प्रकार के बयान जारी कर रही है. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री बतौर गृहमंत्री भी है और उन्हें अपराध को रोकने के बजाय इस तरह के बयान देना शोभा नहीं देता.
यह भी पढ़ें: पुजारी हत्याकांड: मृतक के घर राहत का मरहम लेकर पहुंचे सरकार के नुमाइंदे...
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक बयान जारी कर कहा था कि सपोटरा में दो परिवारों के बीच के विवाद को बीजेपी ने जातीय विद्वेष का रूप दे दिया. इससे राजस्थान की छवि अनावश्यक रूप से धूमिल हुई.