जयपुर. भाजपा के नवनियुक्त प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने मंगलवार को विधिवत रूप से पार्टी प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी संभाल ली. हालांकि इससे पहले पूनिया ने अपनी पत्नी, बेटा और बेटी के साथ धार्मिक अनुष्ठान किया. ये विशेष पूजन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष के कमरे में ही किया गया.
करीब आधे घंटे तक हुए इस पूजन कार्यक्रम के बाद पूनिया ने पार्टी कार्यालय में ही 11 कन्याओं का सपरिवार पूजन किया. पूनिया ने बाकायदा इन नन्हीं कन्याओं के चरण अपने हाथों से धोएं और कन्याओं से आशीर्वाद लिया. इसके बाद ही पूनिया ने विधिवत रूप से भाजपा प्रदेशाध्यक्ष की कुर्सी संभाली.