जयपुर. इटली और फिलीपींस में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी सुनिश्चित कराने की मांग तेज हो गई है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के बाद अब प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया प्रतिपक्ष के उपनेता राजेंद्र राठौड़ और सांसद स्वामी सुमेधानंद ने भी दिल्ली में विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर से मुलाकात कर फिलीपींस और इटली में फंसे भारतीय छात्रों की तत्काल वतन वापसी कराने की मांग की.
पूनिया ने विदेश मंत्री को इस सिलसिले में पत्र भी सौंपा और कहा कि केंद्र सरकार इन छात्रों की वतन वापसी के लिए हर संभव मदद करें, जिससे भारत में रह रहे इनके परिवार जनों को राहत मिल सके. बता दें कि फिलीपींस में प्रदेश के कई छात्र फंसे हुए हैं.
पढ़ें- Corona के चलते 800 साल से चला आ रहा 'जीण माता मेला' निरस्त
कोरोना वायरस संक्रमण के चलते फिलीपींस में लॉक डाउन होने के कारण हजारों भारतीय छात्र वहां फंसे हुए हैं और उनकी भारत वापसी नहीं हो पा रही है. वहीं, पीड़ित छात्रों के परिजनों ने मीडिया और स्थानीय जनप्रतिनिधियों को भी इस बारे में अवगत कराया है. जिसके बाद सतीश पूनिया, राजेंद्र राठौड़ और स्वामी सुमेधानंद ने केंद्रीय विदेश मंत्री से मुलाकात कर उनकी पीड़ा केंद्र सरकार के समक्ष रखी.