ETV Bharat / city

कांग्रेस पार्टी खुद को संवैधानिक संस्थाओं से ऊपर मानती है, चुनाव आयोग में करेंगे शिकायत: सतीश पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी आवास पर चुनावी कंट्रोल रूम बनाए जाने को लेकर कांग्रेस पर संवैधानिक संस्थाओं के निर्देश नहीं मानने का आरोप लगाया है. पूनिया ने कहा कि कांग्रेस में सत्ता का दंभ है वो ना कानून को मानते हैं और ना ही चुनाव आयोग के निर्देश को.

satish poonia news,  code of conduct violation in municipal election
सतीश पूनिया का कांग्रेस पर आरोप
author img

By

Published : Oct 23, 2020, 8:36 PM IST

जयपुर. नगर निगम चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मौजूदा चुनाव में जयपुर शहर के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी निवास पर पार्टी का कंट्रोल रूम स्थापित करने के मामले ने सियासी रूप ले लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता का दम है इसलिए वह ना कानून को मानते हैं और ना ही चुनाव आयोग के निर्देशों को.

पूनिया ने कहा कांग्रेस में सत्ता का दंभ

पढ़ें: नगर निगम चुनावः आचार सहिंता का उल्लघंन करते नजर आए परिवहन मंत्री खाचरियावास, BJP ने खड़े किए सवाल

पूनियां ने कहा कि भाजपा जल्द ही इस मामले की चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. उन्होंने कहा इस घटनाक्रम से गहलोत सरकार की मंशा का भी पता चल गया. क्योंकि परिसीमन भी राजनीतिक भेदभाव से किया गया था और कोरोना काल में राशन का वितरण भी. ऐसे में अब इन चुनावों में भी हमें शिकायत मिल रही है कि प्रशासनिक दबाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के तो होर्डिंग उतारे जा रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के हार्डिंग छोड़े जा रहे हैं.

सतीश पूनिया ने कहा मंत्री के सरकारी निवास पर बने चुनावी कंट्रोल रूम इसी कड़ी का एक हिस्सा है. चुनाव आयोग का साफ तौर पर निर्देश है कि चुनाव के दौरान ना तो सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल हो सकता है ना ही कार्यालय और आवास का लेकिन कांग्रेस पार्टी अब से संवैधानिक संस्थाओं से भी खुद के ऊपर मानने लगी है. पूनिया ने कहा वे पार्टी की इलेक्शन विंग के जरिए इस मामले को दिखा कर जल्द ही चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करवाएंगे.

जयपुर. नगर निगम चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मौजूदा चुनाव में जयपुर शहर के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी निवास पर पार्टी का कंट्रोल रूम स्थापित करने के मामले ने सियासी रूप ले लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता का दम है इसलिए वह ना कानून को मानते हैं और ना ही चुनाव आयोग के निर्देशों को.

पूनिया ने कहा कांग्रेस में सत्ता का दंभ

पढ़ें: नगर निगम चुनावः आचार सहिंता का उल्लघंन करते नजर आए परिवहन मंत्री खाचरियावास, BJP ने खड़े किए सवाल

पूनियां ने कहा कि भाजपा जल्द ही इस मामले की चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. उन्होंने कहा इस घटनाक्रम से गहलोत सरकार की मंशा का भी पता चल गया. क्योंकि परिसीमन भी राजनीतिक भेदभाव से किया गया था और कोरोना काल में राशन का वितरण भी. ऐसे में अब इन चुनावों में भी हमें शिकायत मिल रही है कि प्रशासनिक दबाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के तो होर्डिंग उतारे जा रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के हार्डिंग छोड़े जा रहे हैं.

सतीश पूनिया ने कहा मंत्री के सरकारी निवास पर बने चुनावी कंट्रोल रूम इसी कड़ी का एक हिस्सा है. चुनाव आयोग का साफ तौर पर निर्देश है कि चुनाव के दौरान ना तो सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल हो सकता है ना ही कार्यालय और आवास का लेकिन कांग्रेस पार्टी अब से संवैधानिक संस्थाओं से भी खुद के ऊपर मानने लगी है. पूनिया ने कहा वे पार्टी की इलेक्शन विंग के जरिए इस मामले को दिखा कर जल्द ही चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करवाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.