जयपुर. नगर निगम चुनावों में आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला जारी है. मौजूदा चुनाव में जयपुर शहर के लिए परिवहन मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास के सरकारी निवास पर पार्टी का कंट्रोल रूम स्थापित करने के मामले ने सियासी रूप ले लिया है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का आरोप है कि कांग्रेस को सत्ता का दम है इसलिए वह ना कानून को मानते हैं और ना ही चुनाव आयोग के निर्देशों को.
पढ़ें: नगर निगम चुनावः आचार सहिंता का उल्लघंन करते नजर आए परिवहन मंत्री खाचरियावास, BJP ने खड़े किए सवाल
पूनियां ने कहा कि भाजपा जल्द ही इस मामले की चुनाव आयोग में शिकायत करेगी. उन्होंने कहा इस घटनाक्रम से गहलोत सरकार की मंशा का भी पता चल गया. क्योंकि परिसीमन भी राजनीतिक भेदभाव से किया गया था और कोरोना काल में राशन का वितरण भी. ऐसे में अब इन चुनावों में भी हमें शिकायत मिल रही है कि प्रशासनिक दबाव में बीजेपी के प्रत्याशियों के तो होर्डिंग उतारे जा रहे हैं और कांग्रेस प्रत्याशियों के हार्डिंग छोड़े जा रहे हैं.
सतीश पूनिया ने कहा मंत्री के सरकारी निवास पर बने चुनावी कंट्रोल रूम इसी कड़ी का एक हिस्सा है. चुनाव आयोग का साफ तौर पर निर्देश है कि चुनाव के दौरान ना तो सरकारी मशीनरी का इस्तेमाल हो सकता है ना ही कार्यालय और आवास का लेकिन कांग्रेस पार्टी अब से संवैधानिक संस्थाओं से भी खुद के ऊपर मानने लगी है. पूनिया ने कहा वे पार्टी की इलेक्शन विंग के जरिए इस मामले को दिखा कर जल्द ही चुनाव आयोग में इसकी शिकायत करवाएंगे.