ETV Bharat / city

बस पॉलिटिक्स पर बोले सतीश पूनिया...प्रियंका गांधी को खुश करने में लगे हैं गहलोत...कांग्रेस मजदूरों के साथ कर रही मजाक - Satish punia news

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को ट्विटर पर राजस्थान-यूपी बॉर्डर के कुछ वीडियो और इंटरव्यू डालते हुए प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी को खुश करने में लगे हैं, ताकि उनकी कुर्सी बची रहे.

सतीश पूनिया न्यूज , बस पॉलिटिक्स , Jaipur News
सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया आरोप
author img

By

Published : May 20, 2020, 8:39 PM IST

जयपुर. प्रवासियों की घर वापसी को लेकर चल रही बस पॉलिटिक्स लगातार हावी होती जा रही है. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर पर राजस्थान-यूपी बॉर्डर के कुछ वीडियो और इंटरव्यू डालते हुए प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. पूनिया ने यह तक कह डाला कि मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी को खुश करने में लगे हैं, ताकि उनकी कुर्सी बची रहे. लेकिन इस सब नौटंकी से मजदूरों के साथ मजाक हो रहा है और श्रमिक अपमानित हो रहे हैं.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया आरोप

ट्विटर पर डाले गए वीडियो के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से रूबरू हुए पूनिया ने आरोप लगाया कि बसों को लेकर राजस्थान की धरती पर जो नौटंकी रची गई है, उसकी हकीकत जानने के लिए उन्होंने यह ट्वीट कर वीडियो डाले हैं. पूनिया के अनुसार प्रदेश के मुखिया ने जो राजनीति की है उससे ना तो राजस्थान के प्रवासियों का भला हुआ और ना ही जनता और सरकार का.

  • ये दृश्य @ashokgehlot51जी के राज के भरतपुर बार्डर के हैं जहाँ @priyankagandhi जी की बसें श्रमिकों के इंतजार में खड़ी हैं लेकिन झूठ को पकड़ रही हैं और मजदूर इंतजार करके पैदल चले गए;उधर प्रवासी राजस्थानी गहलोत जी की 4000 बसों का इंतज़ार कर रहे हैं?@BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/ZXRa7mqile

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर खड़ी बसों को अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण, ये ओछी राजनीति हैः भंवर जितेंद्र सिंह

पूनिया ने आरोप लगाया पहले तो मुख्यमंत्री कहते रहे कि हम 4000 बसें राजस्थान के प्रवासियों को लाने के लिए लगाएंगे, लेकिन जब वह काम नहीं कर पाए तो कहने लगे हमें ट्रेनें चाहिए. लेकिन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों को ऑफर कर दिया कि जो राज्य जितनी ट्रेनें मांगेंगे हम देंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ओर से ज्यादा ट्रेनें मांगी ही नहीं गई, जबकि अन्य राज्यों के लिए सैकड़ों ट्रेनें चला दी गई है और यह सब डॉक्यूमेंट एविडेंस भी है.

  • ये दृश्य आज अभी भरतपुर-उत्तरप्रदेश बोर्डर का है;@ashokgehlot51जी राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए कुर्सी बचाने के लिए @priyankagandhi जी की मिजाजपुर्सी के हैं, श्रमिक नदारद हैं और धौंस से इकट्ठा की गई बसों के चालक-परिचालक भूखे प्यासे राज्य सरकार को कोस रहे है
    @AmitShah pic.twitter.com/DaeqbRn23u

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस पॉलिटिक्स पर कांग्रेस नेता अदिति सिंह ने ही पोल खोल दी

सतीश पूनिया ने कहा, कि बस को लेकर कांग्रेस नेता केवल ओछी राजनीति कर रहे हैं और अब तो खुद कांग्रेस के ही नेता और वहां के स्थानीय विधायक अदिति सिंह ने भी ट्वीट के जरिए यह बात साफ कर दी है. खुद रायबरेली विधायक अदिति सिंह ने कहा है कि यह समय निम्न स्तर की राजनीति करने का नहीं है जोकि की जा रही है.

बसों के ड्राइवर कह रहे हैं कि हमें तो केवल भरतपुर तक चक्कर लगाने को कहा था-पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को जो ट्वीट किया है, उसमें कुछ ड्राइवर के बयान भी डाले गए हैं. पूनिया के अनुसार जब स्थानीय भाजपा के नेता यूपी-राजस्थान के बॉर्डर पर गए तो वहां बसें खड़ी थी, लेकिन कोई यात्री उसमें नहीं बैठा था. ड्राइवर तो ये कह रहे थे कि उन्हें तो केवल भरतपुर-अलवर तक चक्कर लगाकर आने को कहा गया था.

  • आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।

    — Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने कहा, प्रवासी तो सड़कों पर पैदल चल रहे हैं और बसें बॉर्डर पर खड़ी है ये केवल नौटंकी है और कुछ नहीं. पूनिया के अनुसार जो बसें बॉर्डर पर खड़ी है उसमें अधिकतर स्कूल और कॉलेज की हैं, उनका पेमेंट कौन करेगा और इन सब से जो प्रवासी श्रमिकों का अपमान हुआ है वो अलग. उनके अनुसार इस समय इस तरह की नौटंकी नहीं किया जाना चाहिए बल्कि सरकार को इमानदारी से प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान में लेकर आना चाहिए.

जयपुर. प्रवासियों की घर वापसी को लेकर चल रही बस पॉलिटिक्स लगातार हावी होती जा रही है. बुधवार को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने ट्विटर पर राजस्थान-यूपी बॉर्डर के कुछ वीडियो और इंटरव्यू डालते हुए प्रदेश सरकार और कांग्रेस नेताओं पर कई गंभीर आरोप लगाए. पूनिया ने यह तक कह डाला कि मुख्यमंत्री प्रियंका गांधी को खुश करने में लगे हैं, ताकि उनकी कुर्सी बची रहे. लेकिन इस सब नौटंकी से मजदूरों के साथ मजाक हो रहा है और श्रमिक अपमानित हो रहे हैं.

सतीश पूनिया ने कांग्रेस नेताओं पर लगाया आरोप

ट्विटर पर डाले गए वीडियो के बाद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मीडिया से रूबरू हुए पूनिया ने आरोप लगाया कि बसों को लेकर राजस्थान की धरती पर जो नौटंकी रची गई है, उसकी हकीकत जानने के लिए उन्होंने यह ट्वीट कर वीडियो डाले हैं. पूनिया के अनुसार प्रदेश के मुखिया ने जो राजनीति की है उससे ना तो राजस्थान के प्रवासियों का भला हुआ और ना ही जनता और सरकार का.

  • ये दृश्य @ashokgehlot51जी के राज के भरतपुर बार्डर के हैं जहाँ @priyankagandhi जी की बसें श्रमिकों के इंतजार में खड़ी हैं लेकिन झूठ को पकड़ रही हैं और मजदूर इंतजार करके पैदल चले गए;उधर प्रवासी राजस्थानी गहलोत जी की 4000 बसों का इंतज़ार कर रहे हैं?@BJP4India @BJP4Rajasthan pic.twitter.com/ZXRa7mqile

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पढ़ें- राजस्थान-यूपी बॉर्डर पर खड़ी बसों को अनुमति नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण, ये ओछी राजनीति हैः भंवर जितेंद्र सिंह

पूनिया ने आरोप लगाया पहले तो मुख्यमंत्री कहते रहे कि हम 4000 बसें राजस्थान के प्रवासियों को लाने के लिए लगाएंगे, लेकिन जब वह काम नहीं कर पाए तो कहने लगे हमें ट्रेनें चाहिए. लेकिन केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल ने राज्यों को ऑफर कर दिया कि जो राज्य जितनी ट्रेनें मांगेंगे हम देंगे. उन्होंने कहा कि राजस्थान की ओर से ज्यादा ट्रेनें मांगी ही नहीं गई, जबकि अन्य राज्यों के लिए सैकड़ों ट्रेनें चला दी गई है और यह सब डॉक्यूमेंट एविडेंस भी है.

  • ये दृश्य आज अभी भरतपुर-उत्तरप्रदेश बोर्डर का है;@ashokgehlot51जी राज्य के संसाधनों का दुरुपयोग करते हुए कुर्सी बचाने के लिए @priyankagandhi जी की मिजाजपुर्सी के हैं, श्रमिक नदारद हैं और धौंस से इकट्ठा की गई बसों के चालक-परिचालक भूखे प्यासे राज्य सरकार को कोस रहे है
    @AmitShah pic.twitter.com/DaeqbRn23u

    — Satish Poonia (@DrSatishPoonia) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

बस पॉलिटिक्स पर कांग्रेस नेता अदिति सिंह ने ही पोल खोल दी

सतीश पूनिया ने कहा, कि बस को लेकर कांग्रेस नेता केवल ओछी राजनीति कर रहे हैं और अब तो खुद कांग्रेस के ही नेता और वहां के स्थानीय विधायक अदिति सिंह ने भी ट्वीट के जरिए यह बात साफ कर दी है. खुद रायबरेली विधायक अदिति सिंह ने कहा है कि यह समय निम्न स्तर की राजनीति करने का नहीं है जोकि की जा रही है.

बसों के ड्राइवर कह रहे हैं कि हमें तो केवल भरतपुर तक चक्कर लगाने को कहा था-पूनिया

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने बुधवार को जो ट्वीट किया है, उसमें कुछ ड्राइवर के बयान भी डाले गए हैं. पूनिया के अनुसार जब स्थानीय भाजपा के नेता यूपी-राजस्थान के बॉर्डर पर गए तो वहां बसें खड़ी थी, लेकिन कोई यात्री उसमें नहीं बैठा था. ड्राइवर तो ये कह रहे थे कि उन्हें तो केवल भरतपुर-अलवर तक चक्कर लगाकर आने को कहा गया था.

  • आपदा के वक्त ऐसी निम्न सियासत की क्या जरूरत,एक हजार बसों की सूची भेजी, उसमें भी आधी से ज्यादा बसों का फर्जीवाड़ा, 297 कबाड़ बसें, 98 आटो रिक्शा व एबुंलेंस जैसी गाड़ियां, 68 वाहन बिना कागजात के, ये कैसा क्रूर मजाक है, अगर बसें थीं तो राजस्थान,पंजाब, महाराष्ट्र में क्यूं नहीं लगाई।

    — Aditi Singh (@AditiSinghINC) May 20, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पूनिया ने कहा, प्रवासी तो सड़कों पर पैदल चल रहे हैं और बसें बॉर्डर पर खड़ी है ये केवल नौटंकी है और कुछ नहीं. पूनिया के अनुसार जो बसें बॉर्डर पर खड़ी है उसमें अधिकतर स्कूल और कॉलेज की हैं, उनका पेमेंट कौन करेगा और इन सब से जो प्रवासी श्रमिकों का अपमान हुआ है वो अलग. उनके अनुसार इस समय इस तरह की नौटंकी नहीं किया जाना चाहिए बल्कि सरकार को इमानदारी से प्रवासी राजस्थानियों को राजस्थान में लेकर आना चाहिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.