जयपुर. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने भाजपा प्रदेश मुख्यालय में आयोजित एक कार्यशाला के दौरान रविवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि गहलोत ने जानबूझकर गृहमंत्री अमित शाह की यात्रा में व्यवधान डालने के लिए उसी दिन अपना कार्यक्रम जोधपुर में रखा.
कार्यशाला में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए सतीश पूनिया ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकी है और प्रदेश के हालात बुरे हैं. सतीश पूनिया ने कहा कि 3 जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह जोधपुर आए थे. जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृह जिला है.
एक सद्भाव और अच्छी राजनीति के तहत किसी की रैली या सभा में व्यवधान नहीं डाला जाता, लेकिन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सुबह 10 बजे से 6 बजे तक का अपना कार्यक्रम जानबूझकर जोधपुर में रखा. हमारी बसों को रोका गया और जो व्यवधान पैदा कर सकते थे, वो किए गए. जो द्वेष की राजनीति करता है वही ऐसा काम करता होगा.
पढ़ेंः स्पेशल: जुड़वा बच्चों के पैदा होने की खुशी, जेकेलोन अस्पताल ने कर दी काफूर
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने 3 जनवरी को नागरिकता संशोधन कानून को लेकर एक सभा जोधपुर में रखी थी और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का जोधपुर दौरा भी 3 जनवरी को था. भाजपा का कहना था कि सबसे अधिक विस्थापित लोग जोधपुर संभाग में ही रहते हैं इसलिए अमित शाह की सभा जोधपुर में ही रखी गई थी.