जयपुर. पक्षियों में बर्ड फ्लू के रूप में बढ़ रहे एवियन इन्फ्लूएंजा संक्रमण को लेकर प्रदेश की सियासत गरमा गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया ने प्रदेश सरकार पर पक्षियों में फैल रही इस महामारी की रोकथाम को लेकर गंभीर नहीं होने का आरोप लगाया है, साथ ही यह भी कहा है कि इस महामारी का स्प्रेड पोल्ट्री फॉर्म तक पहुंचा तो यह स्तनधारियों के साथ मानव जीवन के लिए भी खतरनाक होगा.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया के अनुसार जब सांभर झील में पक्षियों में संक्रमण फैला था और फ्लेमिंगो नामक पशु की मौत हुई थी, तब पूरे देश और दुनिया में यह मामला फैला तो प्रदेश सरकार ने आश्वस्त किया था कि हम राजस्थान में भी जांच के लिए प्रयोगशाला स्थापित करेंगे, लेकिन आज तक ऐसा नहीं हुआ.
यह भी पढ़ेंः बर्ड फ्लू का कहरः जालोर में 29 कौओं की मौत, विभाग ने लिए सैंपल
एक बार फिर प्रदेश में बर्ड फ्लू का संक्रमण तेजी से फैल रहा है, तब सरकार इस पूरे मामले में गंभीर नजर नहीं आ रही. पूनिया के अनुसार सैकड़ों पक्षी अब तक मर चुके हैं और यदि पोल्ट्री फॉर्म में यह संक्रमण फैला तो तेजी से इस महामारी का स्प्रेड होगा, जो स्तनधारियों के साथ ही मानव जीवन के लिए भी बेहद खतरनाक होगा. ऐसे में सरकार को गंभीरता से इस महामारी से निपटने के प्रयास करना चाहिए.