जयपुर : जयपुर के ग्राम पंचायत नीमला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास स्थित आबादी भूमि पर पिछले कई वर्षों से अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण किया हुआ है. सोमवार को अतिक्रमण हटाने के आदेश हुए फिर भी अतिक्रमण नहीं हटा. इस बात को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है.
गांव की सरपंच किरण मीना ने बताया कि ग्राम पंचायत नीमला के राजीव गांधी सेवा केन्द्र के पास राजस्थान सरकार ने वर्ष 2010 मे राजकीय भवन निर्माण के लिए 5 बीघा आबादी भूमि आवंटन की थी. जिसके खसरा नंबर 229/1 राजस्व रिकॉर्ड में आबादी भूमि किस्म दर्ज है जो कि सरकार के द्वारा आबादी भूमि पर राजकीय भवन निर्माण प्रस्तावित है, लेकिन अतिक्रमण के चलते निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो रही है. पूर्व में उपखण्ड अधिकारी जमवारामगढ़ ने 25 जून 2021 को राजकीय भवन निर्माण आबादी भूमि से अतिक्रमण हटवाने के आदेश पारित किये ओर अतिक्रमण हटवाने के लिए तहसीलदार जमवारामगढ़ को मोका मजिस्ट्रेट नियुक्त किया गया था.
यह भी पढ़ें- राजस्थान उपचुनाव : CM गहलोत धारियावद-वल्लभनगर में आज करेंगे चुनावी सभाएं..यह रहेगा मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम
आज तक कोई कार्रवाई नहीं
पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि इंद्राज मीणा ने बताया कि इस मामले में 25 अक्टूबर 2021 को उपखण्ड अधिकारी ने एक बार फिर से अतिक्रमण हटाने के आदेश पारित किये. आदेश की पालना में 25 अक्टूबर 2021 को सुबह 10 बजे सरपंच किरण मीना एवं पंचायत प्रशासन जेसीबी मशीन व टैक्टर ट्रॉली व मजदूर लेकर मौके पर पहुंच गए. लेकिन शाम 5 बजे तक उपखंड प्रशासन व पुलिस प्रशासन का इंतजार करते रहे.
आबादी भूमि पर चार दीवारी
इसके बाद में भी कोई अधिकारी जब नहीं आया तो इस बात को लेकर ग्रामीणों ने 26 अक्टूबर 2021 को आयोजित होने वाले प्रसाशन गांवों के संग अभियान का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि अतिक्रमण कार्यों के द्वारा आबादी भूमि पर चार दीवारी, दुकान, मकान बना कर व खेती करके अतिक्रमण कर रखा है इस संदर्भ में सरपंच, तहसीलदार, उपखण्ड अधिकारी, जिला कलेक्टर को कई बार ज्ञापन दे चुके है फिर भी आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई.