ETV Bharat / city

जयपुर में देखने को मिलेगा फुटबॉल का रोमांच, दिसंबर से आयोजित होंगे पश्चिमी जोन Santosh Trophy के मैच

author img

By

Published : Nov 18, 2021, 5:39 PM IST

Updated : Nov 18, 2021, 10:51 PM IST

क्रिकेट के बाद जयपुर के खेलप्रमियों को अब फुटबॉल का रोमांच देखने का ​मौका मिलेगा. करीब 60 साल बाद प्रदेश को फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) की मेजबानी का मौका मिला है. टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक किया जाएगा.

Santosh Trophy in Jaipur
Santosh Trophy in Jaipur

जयपुर. करीब 60 साल बाद एक बार फिर फुटबॉल का रोमांच जयपुरवासियों को देखने को मिलेगा. दरअसल राजस्थान को इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) की मेजबानी का मौका मिला है. राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सीनियर पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार किया जाएगा.

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक किया जाएगा. संतोष ट्रॉफी के पश्चिमी जोन के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे. इसमें राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की टीम शामिल हैं.

पढ़ें: Katrina Vicky Wedding: शाही अंदाज में कैटरीना बनेंगी विक्की की दुल्हनिया, जानते हैं दोनों ने Six Senses Fort को क्यों चुना!

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियां लंबे समय तक रुक गई थीं. एसोसिएशन के प्रयास के बाद एक बार फिर से इन्हें शुरू किया गया है. इस बार हमारे प्रयास सफल हुए और भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी की मेजबानी राजस्थान को दी गई है. राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन की भागीदारी भी इस टूर्नामेंट में रहेगी.

जयपुर में देखने को मिलेगा फुटबॉल का रोमांच

पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड से लिया विश्वकप की हार का बदला..5 विकेट से दर्ज की जीत

राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य महिपाल सिंह ने बताया कि आजादी से पूर्व 1941 से संतोष ट्रॉफी का आयोजन देश में होता रहा है और इसका 75वां संस्करण जयपुर में खेला जाएगा. इससे पहले भी राजस्थान में जूनियर नेशनल, सब जूनियर नेशनल और सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है. हमारी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक खिलाड़ी फुटबॉल जैसे खेल से जुड़े क्योंकि विश्व में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है.

पढ़ें: Special : 294 साल से जयपुर में बरकरार विरासत, वास्तु और धर्म नगरी का संगम

संतोष ट्रॉफी के पश्चिमी जोन के इन मुकाबलों में 1 दिसंबर को उद्घाटन मैच राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा. 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा जबकि अंतिम मैच 5 दिसंबर को राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा.

जयपुर. करीब 60 साल बाद एक बार फिर फुटबॉल का रोमांच जयपुरवासियों को देखने को मिलेगा. दरअसल राजस्थान को इस बार फुटबॉल के सबसे बड़े टूर्नामेंट संतोष ट्रॉफी (Santosh Trophy) की मेजबानी का मौका मिला है. राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन की ओर से सीनियर पुरुष प्रतियोगिता का आयोजन दूसरी बार किया जाएगा.

संतोष ट्रॉफी फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 1 से 5 दिसंबर तक किया जाएगा. संतोष ट्रॉफी के पश्चिमी जोन के मुकाबले जयपुर में खेले जाएंगे. इसमें राजस्थान के अलावा महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश की टीम शामिल हैं.

पढ़ें: Katrina Vicky Wedding: शाही अंदाज में कैटरीना बनेंगी विक्की की दुल्हनिया, जानते हैं दोनों ने Six Senses Fort को क्यों चुना!

राजस्थान फुटबॉल एसोसिएशन के सचिव दिलीप सिंह शेखावत ने बताया कि कोविड-19 संक्रमण के दौरान फुटबॉल से जुड़ी गतिविधियां लंबे समय तक रुक गई थीं. एसोसिएशन के प्रयास के बाद एक बार फिर से इन्हें शुरू किया गया है. इस बार हमारे प्रयास सफल हुए और भारतीय फुटबॉल महासंघ की ओर से आयोजित होने वाली सीनियर पुरुष राष्ट्रीय प्रतियोगिता संतोष ट्रॉफी की मेजबानी राजस्थान को दी गई है. राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन की भागीदारी भी इस टूर्नामेंट में रहेगी.

जयपुर में देखने को मिलेगा फुटबॉल का रोमांच

पढ़ें: भारत ने न्यूजीलैंड से लिया विश्वकप की हार का बदला..5 विकेट से दर्ज की जीत

राजस्थान ओलंपिक एसोसिएशन के सदस्य महिपाल सिंह ने बताया कि आजादी से पूर्व 1941 से संतोष ट्रॉफी का आयोजन देश में होता रहा है और इसका 75वां संस्करण जयपुर में खेला जाएगा. इससे पहले भी राजस्थान में जूनियर नेशनल, सब जूनियर नेशनल और सीनियर नेशनल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा चुका है. हमारी कोशिश रहेगी कि अधिक से अधिक खिलाड़ी फुटबॉल जैसे खेल से जुड़े क्योंकि विश्व में फुटबॉल सबसे लोकप्रिय खेल है.

पढ़ें: Special : 294 साल से जयपुर में बरकरार विरासत, वास्तु और धर्म नगरी का संगम

संतोष ट्रॉफी के पश्चिमी जोन के इन मुकाबलों में 1 दिसंबर को उद्घाटन मैच राजस्थान और मध्य प्रदेश के बीच खेला जाएगा. 3 दिसंबर को मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र के बीच मुकाबला होगा जबकि अंतिम मैच 5 दिसंबर को राजस्थान और महाराष्ट्र के बीच खेला जाएगा.

Last Updated : Nov 18, 2021, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.