जयपुर. हाल ही में आरजेएस परीक्षा परिणाम का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें जयपुर की रहने वाली सना खान ने 130वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि सना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी कामयाबी के राज बताईं. सना ने कहा कि अगर जिंदगी में हमें कुछ बनना है तो हमें मोबाइल और सोशल मीडिया का साथ छोड़ना होगा.
उन्होंने कहा कि अगर हम पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल 2 मिनट के लिए भी करते हैं तो वह हमारे लिए काफी ज्यादा घातक होता है. क्योंकि फिर हमें यही लगता है कि हम 5 मिनट और व्हाट्सएप या फेसबुक चला लें, इसलिए अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो सोशल मीडिया को अपनी जिंदगी से दूर करना होगा.
सना ने बताया कि बेटियां अल्लाह की रहमत होती हैं, बेटियों को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि बेटियां तो बेटों से दो कदम आगे होती हैं. खान का कहना है कि वे ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को यही पैगाम देना चाहती हैं कि उनकी बेटियां जो कुछ भी करना चाहती हैं, जो कुछ भी बनना चाहती हैं उन्हें वो कराएं.
यह भी पढे़ं : ये देखो! बकाया नहीं मिला तो चढ़ गया टॉवर पर...
आपको बता दें कि सना खान चूरू जिले से संबंध रखती हैं, उन्होंने 12वीं क्लास शादी से पहले पास की थी और शादी के बाद उनकी सासू मां की जिद थी कि वह सना को लाल बत्ती की गाड़ी में दिखे. इसलिए सना ने अपनी स्नातक और एलएलबी जयपुर से की और उसके बाद आरजेएस यानि जज की परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है. वह इस खुशी का इजहार किसी के सामने जाहिर नहीं कर सकतीं.
परिवार ने किया पूरा सहयोग...
सना खान नागौर जिले के लाडनूं कस्बे की रहने वाली हैं, जिनकी शादी नईम खान के साथ हुई है. सना ने बताया कि जज बनने के सफर में उनके पूरे परिवार ने उनका साथ दिया है. खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है, वो वह किसी और के सामने इसका इजहार नहीं कर सकतीं.