ETV Bharat / city

एक सास की ख्वाइश...जो बहू को लाल बत्ती में देखना चाहती थी, और वह आज बन गई 'जज'

कुछ बनने की चाहत हो और दिल से मेहनत की जाए तो खुदा भी उनके साथ होता है. ऐसा ही कुछ जयपुर में हुआ, यहां एक सास ने अपनी बहू को कहा कि वह उसे लाल बत्ती की गाड़ी में देखना चाहती है, जिसके बाद बहू ने कड़ी मेहनत की और आज वह जज बन चुकी है. यह कहानी है सना खान की, जो हाल ही में जज बनी हैं...

RJS exam results, आरजेएस परीक्षा परिणाम, जयपुर न्यूज, jaipur latest news, Sana Khan achieved 130th rank, सना खान जज
सना ने ईटीवी भारत पर कहा- बेटियों को बोझ न समझें, वो जो बनना चाहें उन्हें बनने दें
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 12:53 PM IST

जयपुर. हाल ही में आरजेएस परीक्षा परिणाम का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें जयपुर की रहने वाली सना खान ने 130वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि सना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी कामयाबी के राज बताईं. सना ने कहा कि अगर जिंदगी में हमें कुछ बनना है तो हमें मोबाइल और सोशल मीडिया का साथ छोड़ना होगा.

उन्होंने कहा कि अगर हम पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल 2 मिनट के लिए भी करते हैं तो वह हमारे लिए काफी ज्यादा घातक होता है. क्योंकि फिर हमें यही लगता है कि हम 5 मिनट और व्हाट्सएप या फेसबुक चला लें, इसलिए अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो सोशल मीडिया को अपनी जिंदगी से दूर करना होगा.

सना ने ईटीवी भारत पर कहा- बेटियों को बोझ न समझें, वो जो बनना चाहें उन्हें बनने दें

सना ने बताया कि बेटियां अल्लाह की रहमत होती हैं, बेटियों को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि बेटियां तो बेटों से दो कदम आगे होती हैं. खान का कहना है कि वे ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को यही पैगाम देना चाहती हैं कि उनकी बेटियां जो कुछ भी करना चाहती हैं, जो कुछ भी बनना चाहती हैं उन्हें वो कराएं.

यह भी पढे़ं : ये देखो! बकाया नहीं मिला तो चढ़ गया टॉवर पर...

आपको बता दें कि सना खान चूरू जिले से संबंध रखती हैं, उन्होंने 12वीं क्लास शादी से पहले पास की थी और शादी के बाद उनकी सासू मां की जिद थी कि वह सना को लाल बत्ती की गाड़ी में दिखे. इसलिए सना ने अपनी स्नातक और एलएलबी जयपुर से की और उसके बाद आरजेएस यानि जज की परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है. वह इस खुशी का इजहार किसी के सामने जाहिर नहीं कर सकतीं.

परिवार ने किया पूरा सहयोग...

सना खान नागौर जिले के लाडनूं कस्बे की रहने वाली हैं, जिनकी शादी नईम खान के साथ हुई है. सना ने बताया कि जज बनने के सफर में उनके पूरे परिवार ने उनका साथ दिया है. खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है, वो वह किसी और के सामने इसका इजहार नहीं कर सकतीं.

जयपुर. हाल ही में आरजेएस परीक्षा परिणाम का रिजल्ट जारी हुआ है, जिसमें जयपुर की रहने वाली सना खान ने 130वीं रैंक हासिल की है. बता दें कि सना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में अपनी कामयाबी के राज बताईं. सना ने कहा कि अगर जिंदगी में हमें कुछ बनना है तो हमें मोबाइल और सोशल मीडिया का साथ छोड़ना होगा.

उन्होंने कहा कि अगर हम पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल 2 मिनट के लिए भी करते हैं तो वह हमारे लिए काफी ज्यादा घातक होता है. क्योंकि फिर हमें यही लगता है कि हम 5 मिनट और व्हाट्सएप या फेसबुक चला लें, इसलिए अगर जिंदगी में कुछ बड़ा करना है तो सोशल मीडिया को अपनी जिंदगी से दूर करना होगा.

सना ने ईटीवी भारत पर कहा- बेटियों को बोझ न समझें, वो जो बनना चाहें उन्हें बनने दें

सना ने बताया कि बेटियां अल्लाह की रहमत होती हैं, बेटियों को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए, बल्कि बेटियां तो बेटों से दो कदम आगे होती हैं. खान का कहना है कि वे ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को यही पैगाम देना चाहती हैं कि उनकी बेटियां जो कुछ भी करना चाहती हैं, जो कुछ भी बनना चाहती हैं उन्हें वो कराएं.

यह भी पढे़ं : ये देखो! बकाया नहीं मिला तो चढ़ गया टॉवर पर...

आपको बता दें कि सना खान चूरू जिले से संबंध रखती हैं, उन्होंने 12वीं क्लास शादी से पहले पास की थी और शादी के बाद उनकी सासू मां की जिद थी कि वह सना को लाल बत्ती की गाड़ी में दिखे. इसलिए सना ने अपनी स्नातक और एलएलबी जयपुर से की और उसके बाद आरजेएस यानि जज की परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है. वह इस खुशी का इजहार किसी के सामने जाहिर नहीं कर सकतीं.

परिवार ने किया पूरा सहयोग...

सना खान नागौर जिले के लाडनूं कस्बे की रहने वाली हैं, जिनकी शादी नईम खान के साथ हुई है. सना ने बताया कि जज बनने के सफर में उनके पूरे परिवार ने उनका साथ दिया है. खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है, वो वह किसी और के सामने इसका इजहार नहीं कर सकतीं.

बेटियां खुदा की रहमत, बोझ नहीं समझे, यह जो बनना चाहे वह बनाएं - सना खान

हाल ही में जारी हुए जज के परिणामों में जज बनी है सना खान

जयपुर. अगर कुछ बनने की चाहत हो और दिल से मेहनत की जाए तो खुदा भी उनके साथ होता है... ऐसा ही नजारा नजर आ रहा है प्रदेश की राजधानी जयपुर में यहां पर एक सास ने अपनी बहू के सामने अपनी दिल की इच्छा प्रकट की और कहा कि मैं तुझे लाल बत्ती की गाड़ी में अपने घर पर आते हुए देखना चाहती हूं बस तभी से उस बहु ने कड़ी मेहनत की और आज वह जज बन चुकी है... ईटीवी भारत से खास बातचीत के लिए पहुंची ईटीवी भारत की टीम सुनिए आप भी क्या कहती है वह...

अगर जिंदगी में हमें कुछ बनना है तो हमें मोबाइल और सोशल मीडिया का साथ छोड़ना होगा... अगर हम पढ़ाई के दौरान सोशल मीडिया का इस्तेमाल 2 मिनट के लिए भी करते हैं तो वह हमारे लिए काफी ज्यादा घातक होता है क्योंकि फिर हमें यही लगता है कि हम 5 मिनट और व्हाट्सएप या फेसबुक चला ले.. इसलिए हमने अगर जिंदगी में कुछ बड़ा अफसर बनने की ठानी है तो हमें सोशल मीडिया को अपनी जिंदगी से बिल्कुल ही दूर करना होगा... यह कहना है अभी हाल ही में जारी हुई आरजेएस (जज) परीक्षा परिणाम में 130वीं रैंक हासिल करने वाली सना खान का ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान.... सना ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान बताया कि बेटियां अल्लाह की रहमत होती है बेटियों को किसी भी क्षेत्र में कमजोर नहीं समझना चाहिए बल्कि बेटियां तो बेटों से दो कदम भी आगे होती है... खान का कहना है कि मैं ईटीवी भारत के माध्यम से लोगों को यही पैगाम देना चाहूंगी कि उनकी बेटियां जो कुछ भी करना चाहती है जो कुछ भी बनना चाहती है उन्हें वह कराएं कभी भी अपने बेटों से कम बेटियों को नहीं समझे... खान चूरु जिले से ताल्लुक रखती हैं उन्होंने 12वीं क्लास शादी से पहले पास की थी और शादी के बाद एक की सासु मां की जीद थी के इन्हें लाल बत्ती की गाड़ी मीले...  इसलिए इन्होंने अपनी स्नातक और एलएलबी जयपुर से की और उसके बाद आरजेएस यानी जज की परीक्षा में लग गई.... और जब इस बार परीक्षा के परिणाम आए तो इनके चेहरे पर अलग ही खुशी थी... खान का कहना है कि जो खुशी इन्हें जज बनने के बाद है वह खुशी की इंतिहा किसी के सामने जाहिर नहीं कर सकते... आपको बता दें हाल ही में जारी हुए आरजेएस परीक्षा परिणाम में मुस्लिम समाज के 6 बच्चों ने बाजी मारी है और परचम भी ले रहा है...

परिवार और ससुराल दोनों ही पक्ष का का सहयोग 

सना खान राजस्थान के नागौर के लाडनूं कस्बे की रहने वाली है जिनकी शादी नईम खान के साथ शादी हुई.. और यहां पर इनके सास नसीम बानो ने इनको जज बनने की हिदायत दे डाली.. जिसके साथ ही ससुर महबूब खान और पिता हकीम खान ने भी यह बात कह डाली कि अब तुम्हें जज ही बनना है... इसके बाद सासु नसीम बानो और मां नसीम बानो ने इनकी दोनों पुत्रियों को संभाला और उनकी देखभाल करना शुरू कर दिया... जब इनकी छोटी बेटी 8 महीने की थी तब से ही इनकी मां नसीम बानो उसको संभाल रही है और आज ही बन चुकी है... सना खान की दादी सास का कहना है कि जब इनके परिणाम आए तब उन्होंने काफी ज्यादा नमाज में पढ़ी और खुदा से दुआ की और इनके हाथ में परिणाम आए जिसके देखने के बाद में काफी ज्यादा खुशी महसूस हुई.... इनके पति नईम खान भी अभी वर्तमान समय में प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं...

One to one सना खान जज

मोहम्मद रजा उल्लाह 

जयपुर

6375339970
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.