जयपुर. समाजवादी समागम की ओर से "भारत जोड़ो संविधान बचाओ" के उद्देश्य से आयोजित "समाजवादी विचार यात्रा" शुक्रवार को हरियाणा से होकर जयपुर पहुंची. जयपुर पहुंचने पर यात्रा का भव्य स्वागत किया गया.
इस दौरान "भारत जोड़ो संविधान बचाओ" संवाद कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया. इस यात्रा का शुभारंभ 30 जनवरी को गांधीजी की पुण्यतिथि पर गांधी स्मृति नई दिल्ली से हुआ. लेकिन पुलिस ने अंतिम समय पर परमिशन रद्द कर दी. काफी घंटों के संघर्ष के बाद स्वराज इंडिया के अध्यक्ष योगेंद्र यादव ने राष्ट्रीय ध्वज दिखाकर यात्रा को रवाना किया.
रास्ते में यात्रा का गुड़गांव और रेवाड़ी में भव्य स्वागत हुआ. शाम को यात्रियों ने मानव श्रंखला बनाकर भारत की एकता को बनाए रखने की अपील की. संविधान बचाओ का उद्देश्य लिए पूरे देश भर में यह यात्रा निकाली जा रही है. यात्रा में देश के कई राज्यों से प्रतिनिधि शामिल हैं. यात्रा की अगुवाई यात्रा संयोजक अरुण कुमार श्रीवास्तव और सह संयोजक डॉ. सुनीलम कर रहे हैं.
यात्रा शुक्रवार शाम को जयपुर के कुमारानंद भवन पहुंची, जहां पर भव्य स्वागत किया गया. जयपुर में आयोजित भारत जोड़ो संविधान बचाओ संवाद कार्यक्रम में डॉ. सुनीलम और अरुण श्रीवास्तव ने संबोधित किया. डॉ. सुनीलम ने बेरोजगारी को देश के युवाओं से जुड़ा सबसे बड़ा मुद्दा बताया. उन्होंने कहा कि हर साल डेढ़ करोड़ नए रोजगार की आवश्यकता है. मौजूदा कार्यरत लोग भी अपना रोजगार खो रहे हैं. पिछले 5 सालों में 3.7 करोड़ कार्यरत लोग बेरोजगार हो गए हैं.
पढ़ें- अजमेर: बैंक कर्मचारियों ने बैंकों पर लगाए ताले, करोड़ों का कारोबार ठप...
उन्होंने कहा कि देश के किसानों और मजदूरों को 10000 रुपये न्यूनतम पेंशन मिलनी चाहिए. युवाओं को भी रोजगार की गारंटी मिलनी चाहिए और 10000 रुपये बेरोजगारी भत्ता मिलना चाहिए. उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य स्वतंत्रता आंदोलन और समाजवादी आंदोलन के मूल्यों की पुनर्स्थापना के साथ-साथ देशभर के समाजवादी, गांधीवादी, सर्वोदयी, वामपंथी, अंबेडकरवादी, विचारधाराओं से जुड़े जन आंदोलनकारियों, मानव अधिकारवादियों, पर्यावरणवादियों और सभी लोकतंत्र और धर्मनिरपेक्षता में विश्वास रखने वाले संगठनों और व्यक्तियों को स्थानीय स्तर पर आयोजित कार्यक्रमों के माध्यम से एकजुट करना है.
यात्रा का पहला चरण 30 जनवरी को दिल्ली से शुरू हुआ. जो 23 मार्च को हैदराबाद में पूरा होगा. यह यात्रा 16 राज्यों से गुजरेगी. दूसरा चरण 11 अप्रैल को चंपारण से शुरू होकर 17 मई पटना में पूरा होगा. इस दौरान 10 राज्यों की यात्रा की जाएगी. तीसरा चरण 11 अक्टूबर को सिताबदियारा से शुरू होकर 31 अक्टूबर को नरेंद्र निकेतन दिल्ली में संपन्न होगा. समाजवादी विचार यात्रा के लिए देशभर में 500 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.