ETV Bharat / city

इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना: संविदा पदों का मानदेय घटाया, जल्द जारी होगी नई विज्ञप्ति - Indira Gandhi Urban Employment Scheme

प्रदेश सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत अब मानदेय घटा दिया गया (Salary decreased for contract workers) है. अब इस योजना में संविदाकर्मियों को मनरेगा की तर्ज पर मानदेय मिलेगा. इस संबंध में जल्द ही नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी. वहीं अब वरिष्ठ तकनीकी सहायक अभियंता पद को विलोपित कर दिया गया है. इस पद के लिए संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी.

Salary decreased for contract workers in Indira Gandhi Urban Employment Scheme
इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना: संविदा पदों का मानदेय घटाया, जल्द जारी होगी नई विज्ञप्ति
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 9:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 2000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती होनी है. वित्त विभाग से मानदेय की संशोधित राशि जारी होने के साथ अब इस भर्ती का रास्ता दोबारा खुल गया है. हालांकि मानदेय मनरेगा की तर्ज पर रखते हुए घटाया गया (Salary decreased for contract workers) है. वहीं वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद को भी विलोपित किया गया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर जिला कलक्टर और जिला परियोजना समन्वयक को जल्द विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं. इससे बेरोजगारों का इंतजार तो खत्म होगा, लेकिन मानदेय राशि को लेकर जरूर युवाओं को निराशा होगी.

बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग के एक आदेश से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Urban Employment Scheme) के 2 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली संविदा भर्ती पर ब्रेक लग गया था. जिससे बेरोजगार निराश हो गए. चूंकि ये योजना मनरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में लागू की जा रही है, ऐसे में अब मानदेय भी मनरेगा की तर्ज पर संशोधित करते हुए जल्द नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

पढ़ें: Employment in Rajasthan : रोजगार गारंटी योजना के तहत संविदा नियुक्ति पर लगा ब्रेक, बेरोजगारों को करना होगा इंतजार

पदपूर्व में स्वीकृत मानदेयसंशोधित मानदेय
कनिष्ठ तकनीकी सहायक 3000020000
लेखा सहायक 2500012000
एमआईएस मैनेजर 2500012000
शहरी रोजगार सहायक 150007500
मशीन विद मैन 10000 8200
मल्टीटास्क वर्कर/ होमगार्ड80007000

पढ़ें: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में तय किए गए मिनीमम वेजेस पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

वहीं संशोधित आदेशों में वरिष्ठ तकनीकी सहायक अभियंता पद को विलोपित कर दिया गया (Senior Technical assistant post withdrawn) है. इस पद के लिए संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी. बाकी शर्तें पूर्व आदेश के अनुसार ही रहेगी. इसके साथ ही जिला कलक्टर और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए गए हैं कि संविदा भर्ती के लिए शीघ्र संशोधित विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित करें. हालांकि जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी.

जयपुर. राजस्थान सरकार की इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना के तहत 2000 से ज्यादा पदों पर संविदा भर्ती होनी है. वित्त विभाग से मानदेय की संशोधित राशि जारी होने के साथ अब इस भर्ती का रास्ता दोबारा खुल गया है. हालांकि मानदेय मनरेगा की तर्ज पर रखते हुए घटाया गया (Salary decreased for contract workers) है. वहीं वरिष्ठ तकनीकी सहायक के पद को भी विलोपित किया गया है. इस संबंध में स्वायत्त शासन विभाग के निदेशक हृदेश कुमार शर्मा ने आदेश जारी कर जिला कलक्टर और जिला परियोजना समन्वयक को जल्द विज्ञप्ति जारी करने के निर्देश दिए हैं. इससे बेरोजगारों का इंतजार तो खत्म होगा, लेकिन मानदेय राशि को लेकर जरूर युवाओं को निराशा होगी.

बीते दिनों स्वायत्त शासन विभाग के एक आदेश से इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना (Indira Gandhi Urban Employment Scheme) के 2 हजार से ज्यादा पदों पर होने वाली संविदा भर्ती पर ब्रेक लग गया था. जिससे बेरोजगार निराश हो गए. चूंकि ये योजना मनरेगा के तर्ज पर शहरी क्षेत्र में लागू की जा रही है, ऐसे में अब मानदेय भी मनरेगा की तर्ज पर संशोधित करते हुए जल्द नई विज्ञप्ति जारी की जाएगी.

पढ़ें: Employment in Rajasthan : रोजगार गारंटी योजना के तहत संविदा नियुक्ति पर लगा ब्रेक, बेरोजगारों को करना होगा इंतजार

पदपूर्व में स्वीकृत मानदेयसंशोधित मानदेय
कनिष्ठ तकनीकी सहायक 3000020000
लेखा सहायक 2500012000
एमआईएस मैनेजर 2500012000
शहरी रोजगार सहायक 150007500
मशीन विद मैन 10000 8200
मल्टीटास्क वर्कर/ होमगार्ड80007000

पढ़ें: इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना में तय किए गए मिनीमम वेजेस पर बेरोजगारों ने उठाए सवाल

वहीं संशोधित आदेशों में वरिष्ठ तकनीकी सहायक अभियंता पद को विलोपित कर दिया गया (Senior Technical assistant post withdrawn) है. इस पद के लिए संविदा पर नियुक्ति नहीं होगी. बाकी शर्तें पूर्व आदेश के अनुसार ही रहेगी. इसके साथ ही जिला कलक्टर और जिला परियोजना समन्वयक को निर्देश दिए गए हैं कि संविदा भर्ती के लिए शीघ्र संशोधित विज्ञापन जारी कर आवेदन आमंत्रित करें. हालांकि जिन आवेदकों ने पूर्व में आवेदन कर दिया है, उन्हें दोबारा आवेदन करने की आवश्यकता नहीं होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.