जयपुर. राजधानी जयपुर के शिप्रा पथ इलाके में मंगलवार को सहारा कार्यकर्ताओं (Sahara workers) ने सेबी (SEBI) के विरोध में धरना प्रदर्शन किया. सहारा-सेबी विवाद (Sahara-SEBI Controversy) के चलते सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) की ओर से पूरे सहारा समूह (Sahara Group) पर लगाए गए एंबार्गो की वजह से सहारा में उत्पन्न हुई भुगतान के विलय के कारण लाखों सहारा कार्यकर्ताओं के सामने बेरोजगारी व भुखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
इस संबंध में सहारा कार्यकर्ताओं और निवेशकों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है. इसके तहक मंगलवार को राजधानी जयपुर में बड़ी तादाद में सहारा कार्यकर्ताओं ने सेबी को चेतावनी देते हुए धरना प्रदर्शन किया.
सहारा इंडिया कार्यकर्ता सीएल सैनी ने बताया कि सेबी ने सहारा के तकरीबन 24 हजार करोड़ों रुपए पिछले एक दशक से अपने पास रखे हुए हैं. जिसे सहारा को वापस लौटाने का महज आश्वासन सेबी की ओर से दिया जा रहा है. इसके कारण निवेशकों को भुगतान करना असंभव हो गया है. साथ ही सहारा कार्यकर्ताओं के सामने रोजी-रोटी का विकट संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके चलते सेबी को ज्ञापन देने के लिए हजारों की तादाद में सहारा कार्यकर्ता एक स्थान पर एकत्रित हुए.
उन्होंने चेतावनी देते हुए यह कहा है कि यदि जल्द उनकी मांगें नहीं मानी गई तो पूरे देश में करोड़ों सामान्य जमाकर्ताओं के साथ मिलकर सहारा कार्यकर्ता हर शहर में सेबी के कार्यालय का घेराव करेंगे. साथ ही सहारा कार्यकर्ताओं ने सेबी से अपील करते हुए जल्द से जल्द सहारा सेबी विवाद का निपटारा करने और 24 हजार करोड़ रुपए का भुगतान करने के लिए कहा है. जिससे सामान्य जमाकर्ताओं को उनकी मेहनत की कमाई का भुगतान किया जा सके.