ETV Bharat / city

Rajasthan Politics: सियासी शांति के बीच हाड़ोती से हुंकार भरेंगे पायलट, गहलोत खेमे के नेताओं ने बनाई दूरी - Sachin Pilot to visit Hadoti

सियासी शांति के बीच सोमवार को सचिन पायलट हाड़ोती दौरे (Sachin Pilot to visit Hadoti) पर रहेंगे. इसे पायलट का पहला चुनावी दौरा होने की भी चर्ची की जा रही है. पायलट ने टेरिटोरियल आर्मी डे पर टीम का हिस्सा होने पर गर्व जताते हुए जवानों को बधाई दी है. वहीं पायलट क दौरे को लेकर समर्थक उत्साहित हैं तो वहीं गहलोत खेमे के नेताओं ने दूरी बनाए रखी है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 4:55 PM IST

Updated : Oct 9, 2022, 10:26 PM IST

जयपुर. राजस्थान में 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान के आदेश के बावजूद इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ कि विधायकों ने विधायक दल की बैठक का ही बहिष्कार कर दिया हो. बहरहाल इसके लिए पार्टी की ओर से तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जिनके जवाब के बाद कार्रवाई से ही पता लगेगा कि आलाकमान इस घटना से कितना नाराज है. इसी बीच सचिन पायलट ने भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है जिसे राजस्थान में आगामी दिनों में आने वाले तूफान से पहले की शांति माना जा रहा है. वहीं पायलट क दौरे को लेकर समर्थक उत्साहित हैं तो वहीं गहलोत खेमे के नेताओं ने दूरी बनाए रखी है.

वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के 19 अक्टूबर को आने वाले नतीजों के बाद राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान बड़े निर्णय ले सकता है लेकिन इसी बीच राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को हाड़ोती के दौरे (Sachin Pilot to visit Hadoti) पर रहेंगे जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में है. अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के हाड़ोती के यादव समाज सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें. गहलोत का माफीनामा या शिकायतनामा, एक लाइन की माफी...फिर पायलट ही पायलट

कहा जा रहा है कि सचिन पायलट को आलाकमान की ओर से इस बात का ग्रीन सिग्नल मिल गया है कि वह 2023 में होने वाले चुनाव के लिए चुनावी दौरे शुरू कर दें. ऐसे में हाड़ोती के दौरे को सचिन पायलट का पहला चुनावी दौरा माना जा रहा है. इतना ही नहीं पायलट समर्थक भी कोटा में इसके लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं जिसके तहत पायलट सोमवार को दोपहर 1 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. इसमें बड़ी तादाद में समर्थकों के आने की तो उम्मीद ही है, कोटा से पायलट सड़क मार्ग के जरिए झालावाड़ पहुंचेंगे. वहां वह यादव सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. रास्ते में रुक-रुक कर समर्थकों से भी मिलेंगे.

पढ़ें. Kirodi Meena on Pilot: पायलट स्वाभिमानी हैं तो कांग्रेस को छोड़ दें- किरोड़ी लाल मीणा

साफ है कि सचिन पायलट अब आलाकमान का विश्वास जीत चुके हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर निर्णय लेकिन कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है ,लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि पायलट को आलाकमान से सम्भवत: ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. इसका संकेत पायलट अपने राजनीतिक दौरों के जरिए देते नजर आएंगे और हाड़ोती का दौरा उनका पहला चुनावी दौरा होगा. पायलट दोपहर 1 बजे ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां से वह सड़क मार्ग से अपने समर्थकों के साथ 4:00 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Political Crisis : जयपुर लौटे पायलट, आवास पर जुटे विधायक-मंत्री...अब आगे क्या ?

पायलट बोले, गर्व है मैं भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा
सचिन पायलट राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस का महत्वपूर्ण स्तंभ होने के साथ ही भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी का भी हिस्सा हैं. आज क्योंकि टेरिटोरियल आर्मी डे है ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर जवानों को इस खास दिन की बधाई (Pilot congratulates on Territorial Army Day) दी. उन्होंने प्रादेशिक सेना दिवस को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि मुझे 2012 में एक अधिकारी के रूप में कमीशन मिलने के बाद से टीए का हिस्सा होने पर गर्व है. मेरी यूनिट-124 सिख में सेवा करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. इस दिन मैं अपनी मातृभूमि और उसके लोगों की सेवा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और कर्तव्य की पुष्टि करता हूं. जय हिन्द.

गहलोत खेमे के नेताओं पायलट दौरे से बनाई दूरी
सचिन पायलट 10 अक्टूबर को हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वह सुबह नई दिल्ली से कोटा के लिए ट्रेन से रवाना होंगे. कोटा वे दोपहर सवा एक बजे पहुंचेंगे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. हालांकि पायलट के दौरे को लेकर एक खेमे या उनके समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी है. कोटा जिले से तीन विधायक कांग्रेस के हैं जिनमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, सांगोद विधायक भरत सिंह और पीपल्दा से रामनारायण मीणा हैं. हालांकि तीनों ही इस आयोजन से दूरी बनाकर रखे हुए हैं.

पढ़ें. खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

मंत्री धारीवाल गहलोत खेमे के माने जाते हैं. ऐसे में वे जयपुर में ही हैं. झालावाड़ में एक भी कांग्रेसी विधायक नहीं है. कोटा शहर कांग्रेस की तरफ से यहां कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया है, जबकि देहात कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरोज मीणा की तरफ से कार्यकर्ताओं को कोटा जंक्शन पहुंचने के लिए आह्वान किया गया है. पायलट के कोटा पहुंचने की तैयारी में कई नेता भी जुट गए हैं जिनमें क्रांति तिवारी, शिवराज गुंजल, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, राम कुमार दाधीच, राजस्थान पशुधन बोर्ड के सदस्य कुंदन यादव, बूंदी के पूर्व जिलाप्रमुख राकेश बोयत शामिल हैं.

कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे. कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहिर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है. इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे.

जयपुर. राजस्थान में 25 सितंबर को कांग्रेस आलाकमान के आदेश के बावजूद इतिहास में संभवत: पहली बार हुआ कि विधायकों ने विधायक दल की बैठक का ही बहिष्कार कर दिया हो. बहरहाल इसके लिए पार्टी की ओर से तीन नेताओं को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिए गए हैं, जिनके जवाब के बाद कार्रवाई से ही पता लगेगा कि आलाकमान इस घटना से कितना नाराज है. इसी बीच सचिन पायलट ने भी पूरी तरह से चुप्पी साध रखी है जिसे राजस्थान में आगामी दिनों में आने वाले तूफान से पहले की शांति माना जा रहा है. वहीं पायलट क दौरे को लेकर समर्थक उत्साहित हैं तो वहीं गहलोत खेमे के नेताओं ने दूरी बनाए रखी है.

वहीं राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष के चुनाव के 19 अक्टूबर को आने वाले नतीजों के बाद राजस्थान में कांग्रेस आलाकमान बड़े निर्णय ले सकता है लेकिन इसी बीच राजस्थान कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को हाड़ोती के दौरे (Sachin Pilot to visit Hadoti) पर रहेंगे जो पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के गढ़ झालावाड़ में है. अखिल भारतीय यादव महासभा युवा के हाड़ोती के यादव समाज सम्मान समारोह में हिस्सा लेंगे.

पढ़ें. गहलोत का माफीनामा या शिकायतनामा, एक लाइन की माफी...फिर पायलट ही पायलट

कहा जा रहा है कि सचिन पायलट को आलाकमान की ओर से इस बात का ग्रीन सिग्नल मिल गया है कि वह 2023 में होने वाले चुनाव के लिए चुनावी दौरे शुरू कर दें. ऐसे में हाड़ोती के दौरे को सचिन पायलट का पहला चुनावी दौरा माना जा रहा है. इतना ही नहीं पायलट समर्थक भी कोटा में इसके लिए तैयारियां शुरू कर चुके हैं जिसके तहत पायलट सोमवार को दोपहर 1 बजे कोटा रेलवे स्टेशन पर उतरेंगे. इसमें बड़ी तादाद में समर्थकों के आने की तो उम्मीद ही है, कोटा से पायलट सड़क मार्ग के जरिए झालावाड़ पहुंचेंगे. वहां वह यादव सम्मान समारोह के कार्यक्रम में शामिल होंगे. रास्ते में रुक-रुक कर समर्थकों से भी मिलेंगे.

पढ़ें. Kirodi Meena on Pilot: पायलट स्वाभिमानी हैं तो कांग्रेस को छोड़ दें- किरोड़ी लाल मीणा

साफ है कि सचिन पायलट अब आलाकमान का विश्वास जीत चुके हैं. मुख्यमंत्री की कुर्सी को लेकर निर्णय लेकिन कांग्रेस आलाकमान पर निर्भर है ,लेकिन सियासी गलियारों में चर्चा है कि पायलट को आलाकमान से सम्भवत: ग्रीन सिग्नल मिल चुका है. इसका संकेत पायलट अपने राजनीतिक दौरों के जरिए देते नजर आएंगे और हाड़ोती का दौरा उनका पहला चुनावी दौरा होगा. पायलट दोपहर 1 बजे ट्रेन से कोटा रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे जहां से वह सड़क मार्ग से अपने समर्थकों के साथ 4:00 बजे झालावाड़ पहुंचेंगे.

पढ़ें. Rajasthan Political Crisis : जयपुर लौटे पायलट, आवास पर जुटे विधायक-मंत्री...अब आगे क्या ?

पायलट बोले, गर्व है मैं भी टेरिटोरियल आर्मी का हिस्सा
सचिन पायलट राजस्थान की राजनीति में कांग्रेस का महत्वपूर्ण स्तंभ होने के साथ ही भारतीय सेना की टेरिटोरियल आर्मी का भी हिस्सा हैं. आज क्योंकि टेरिटोरियल आर्मी डे है ऐसे में उन्होंने ट्वीट कर जवानों को इस खास दिन की बधाई (Pilot congratulates on Territorial Army Day) दी. उन्होंने प्रादेशिक सेना दिवस को शुभकामनाएं दीं. उन्होंने लिखा कि मुझे 2012 में एक अधिकारी के रूप में कमीशन मिलने के बाद से टीए का हिस्सा होने पर गर्व है. मेरी यूनिट-124 सिख में सेवा करना मेरे लिए बड़े सम्मान की बात है. इस दिन मैं अपनी मातृभूमि और उसके लोगों की सेवा करने के लिए अपनी प्रतिबद्धता और कर्तव्य की पुष्टि करता हूं. जय हिन्द.

गहलोत खेमे के नेताओं पायलट दौरे से बनाई दूरी
सचिन पायलट 10 अक्टूबर को हाड़ौती के एक दिवसीय दौरे पर रहेंगे जिसमें वह सुबह नई दिल्ली से कोटा के लिए ट्रेन से रवाना होंगे. कोटा वे दोपहर सवा एक बजे पहुंचेंगे जहां पर बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उनका स्वागत करेंगे. हालांकि पायलट के दौरे को लेकर एक खेमे या उनके समर्थकों ने तैयारी शुरू कर दी है. कोटा जिले से तीन विधायक कांग्रेस के हैं जिनमें यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल, सांगोद विधायक भरत सिंह और पीपल्दा से रामनारायण मीणा हैं. हालांकि तीनों ही इस आयोजन से दूरी बनाकर रखे हुए हैं.

पढ़ें. खाचरियावास के आवास पर जाकर पायलट ने की मुलाकात, गहलोत ने मंत्री को किया तलब

मंत्री धारीवाल गहलोत खेमे के माने जाते हैं. ऐसे में वे जयपुर में ही हैं. झालावाड़ में एक भी कांग्रेसी विधायक नहीं है. कोटा शहर कांग्रेस की तरफ से यहां कोई स्वागत कार्यक्रम नहीं रखा गया है, जबकि देहात कांग्रेस की जिलाध्यक्ष सरोज मीणा की तरफ से कार्यकर्ताओं को कोटा जंक्शन पहुंचने के लिए आह्वान किया गया है. पायलट के कोटा पहुंचने की तैयारी में कई नेता भी जुट गए हैं जिनमें क्रांति तिवारी, शिवराज गुंजल, कांग्रेस अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष आबिद कागजी, राम कुमार दाधीच, राजस्थान पशुधन बोर्ड के सदस्य कुंदन यादव, बूंदी के पूर्व जिलाप्रमुख राकेश बोयत शामिल हैं.

कोटा जंक्शन पर करीब एक दर्जन से ज्यादा नेता उनका स्वागत करेंगे. कोटा के बाद पायलट सड़क मार्ग से झालावाड़ के लिए रवाना होंगे. जहां शाम 4 बजे आयोजित अखिल भारतीय अहिर यादव महासभा के संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह में भाग लेंगे. कोटा जंक्शन, जगपुरा, मोरू चौराहा दरा व झालावाड़ में भी कई जगह स्वागत कार्यक्रम कार्यकर्ताओं ने रखा है. इसके बाद वे झालावाड़ से सड़क मार्ग के जरिए जयपुर रवाना होंगे.

Last Updated : Oct 9, 2022, 10:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.