जयपुर. केंद्र की मोदी सरकार के 6 साल पूरे हो गए हैं. 6 साल पूरे होने पर हो रहे कार्यक्रमों को लेकर बुधवार को राजस्थान कांग्रेस के अध्यक्ष और सरकार में उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट ने मोदी सरकार पर सवाल खड़े किए हैं.
पायलट ने कहा कि केंद्र सरकार के 6 साल पूरे होने पर ऑनलाइन रैली की जा रही है, अलग-अलग कार्यक्रम किए जा रहे हैं और प्रेस कॉन्फ्रेंस की जा रही है, जबकि आज समय है पारदर्शिता दिखाने का, सहानुभूति दिखाने का और सबको साथ लेकर चलने का. पायलट ने कहा कि आज का समय अपनी पीठ थपथपाने का नहीं है, फिर भी केंद्र सरकार अपने 6 साल पूरे होने का एकतरह से जश्न मना रही है और अपनी उपलब्धियां गिनाने का काम कर रही है.
पढ़ें- Corona Update: प्रदेश में 109 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज, कुल आंकड़ा पहुंचा 7645...अब तक 172 की मौत
पायलट का कहना है कि अभी की हकीकत है कि पूरे देश में अलग-अलग राज्यों में टिड्डियां फैल रही है, देश मे साइक्लोन आया है उसकी आर्थिक मदद पूरी नहीं पहुंची और उन्हें राज्यों को कोरोना से लड़ने के लिए कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है. उन्होंने कहा कि इसे लेकर स्पष्टीकरण केंद्र सरकार की ओर से आता तो ज्यादा अच्छा होता. इस तरह से अपनी पीठ थपथपाने से कोई फायदा नहीं होगा जनता हर बात देख रही है.