ETV Bharat / city

कांग्रेस के प्रदर्शन में शामिल हुए पायलट, कहा- केंद्र सरकार को छोड़नी होगी अपनी जिद - congress protest at jaipur

JEE-NEET परीक्षा को लेकर शुरू हुआ विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इन परीक्षाओं के आयोजन के फैसले को लेकर कांग्रेस आज यानी शुक्रवार को केंद्र सरकार के खिलाफ देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है. राजस्थान में भी पार्टी की ओर से प्रदर्शन जारी है, जिसमें पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट शामिल हुए.

congress protest at jaipur
कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे सचिन पायलट
author img

By

Published : Aug 28, 2020, 2:54 PM IST

Updated : Aug 28, 2020, 3:48 PM IST

जयपुर. NEET और JEE परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी पहुंचे, जिसे एक तरीके से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. पायलट जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि एनएसयूआई पूरे देश में इस कोशिश में है कि इस परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल देना चाहिए, क्योंकि यह नौजवानों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे सचिन पायलट

देश और प्रदेश में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में लाखों बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना गलत है. यह केंद्र सरकार की जिद है, जिसे भाजपा को छोड़ना चाहिए. पायलट ने कहा 'कोई यह नहीं कह रहा कि एग्जाम नहीं होने चाहिए, हमारी मांग केवल इतनी है कि लाखों बच्चों और उनके परिवारों की जान खतरे में है. ट्रांसपोर्ट बंद है. ऐसे में बच्चे कैसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचेंगे? एग्जाम की व्यवस्थाएं करवाने के लिए समय लगेगा. इसलिए परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : अजय माकन राजस्थान से भली भांति परिचित, AICC की टीम जल्द ही हमारे मुद्दों पर कार्रवाई करेगी : सचिन पायलट

पायलट ने कहा 'पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है. राजस्थान सरकार की परीक्षा की बात अलग है. वहां लोकल लेवल पर परीक्षा होनी है, लेकिन यह पूरे देश का एग्जाम है. जब पूरे देश-दुनिया में परीक्षाएं और खेल के आयोजन स्थगित हो रहे हैं तो फिर केंद्र सरकार को परीक्षा स्थगित करने में क्या हर्ज है.'

जयपुर. NEET और JEE परीक्षा को लेकर कांग्रेस पार्टी प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है. विरोध-प्रदर्शन में कांग्रेस के पूर्व पीसीसी चीफ सचिन पायलट भी पहुंचे, जिसे एक तरीके से शक्ति प्रदर्शन के तौर पर देखा जा रहा है. पायलट जब कार्यक्रम में पहुंचे तो उनके समर्थकों ने जमकर नारेबाजी की. इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि एनएसयूआई पूरे देश में इस कोशिश में है कि इस परीक्षा को फिलहाल के लिए टाल देना चाहिए, क्योंकि यह नौजवानों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ करने जैसा है.

कांग्रेस के प्रदर्शन में पहुंचे सचिन पायलट

देश और प्रदेश में संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है. ऐसी स्थिति में लाखों बच्चों की जिंदगी के साथ खिलवाड़ करना गलत है. यह केंद्र सरकार की जिद है, जिसे भाजपा को छोड़ना चाहिए. पायलट ने कहा 'कोई यह नहीं कह रहा कि एग्जाम नहीं होने चाहिए, हमारी मांग केवल इतनी है कि लाखों बच्चों और उनके परिवारों की जान खतरे में है. ट्रांसपोर्ट बंद है. ऐसे में बच्चे कैसे एग्जाम सेंटर तक पहुंचेंगे? एग्जाम की व्यवस्थाएं करवाने के लिए समय लगेगा. इसलिए परीक्षा को स्थगित कर देना चाहिए.'

यह भी पढ़ें : अजय माकन राजस्थान से भली भांति परिचित, AICC की टीम जल्द ही हमारे मुद्दों पर कार्रवाई करेगी : सचिन पायलट

पायलट ने कहा 'पूरी कांग्रेस पार्टी एकजुट है. राजस्थान सरकार की परीक्षा की बात अलग है. वहां लोकल लेवल पर परीक्षा होनी है, लेकिन यह पूरे देश का एग्जाम है. जब पूरे देश-दुनिया में परीक्षाएं और खेल के आयोजन स्थगित हो रहे हैं तो फिर केंद्र सरकार को परीक्षा स्थगित करने में क्या हर्ज है.'

Last Updated : Aug 28, 2020, 3:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.