दिल्ली. पंजाब में सीएम के बदलाव के बाद राजस्थान के सियासी झगड़े को निपटाने को लेकर हलचल तेज हो गई है. इस बीच सचिन पायलट ने शुक्रवार को एक बार फिर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से मुलाकात की है. सूत्रों की मानें तो राजस्थान में अभी सीएम अशोक गहलोत ही बने रहेंगे. हालांकि, अगले विधानसभा चुनाव से एक साल पहले पायलट को कमान सौंपी जा सकती है.
इस मुलाकात के दौरान पायलट ने अपनी मांगों को लेकर राहुल गांधी और प्रियंका गांधी से चर्चा की है. सूत्रों की मानें तो चर्चा के दौरान आलाकमान ने पायलट को AICC में पद देने का ऑफर किया है. लेकिन राजस्थान में अभी सीएम गहलोत ही बने रहेंगे.
आलाकमान ने संकेत दिया है कि पायलट को अगले विधानसभा चुनाव से पहले कमान दी जा सकती है. इससे पहले मंत्रिमंडल विस्तार और बोर्ड/निगमों में होने वाली नियुक्तियों में पायलट के लोगों को जगह मिलेगी.
पिछले 8 दिन में पायलट की राहुल गांधी और प्रियंका गांधी के साथ यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले पायलट ने गुरुवार शाम को विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी से मुलाकात की है. दोनों के बीच करीब दो घंटा लंबी मुलाकात हुई है. इस बीच प्रियंका गांधी के करीबी माने जाने वाले आचार्य प्रमोद ने भी एक बार फिर राजस्थान में नेतृत्व सचिन पायलट को देने की बात दोहराई है. आचार्य प्रमोद ने अपने फेसबुक पर लिखा है कि- 'अशोक गहलोत का वह पूरा सम्मान करते हैं, लेकिन सचिन पायलट के साथ नाइंसाफी हुई है'.