ETV Bharat / city

सचिन पायलट ने कांग्रेस जिला अध्यक्ष के साथ की VC, लिया राहत कार्यों का फीडबैक - Rajasthan News

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने प्रदेश के सभी जिला अध्यक्षौं के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की. पायलट ने कॉन्फ्रेंसिंग कर सभी अध्यक्षों से जिले में लॉकडाउन के दौरान चलाए जा रहे कार्यों का जायज लिया. साथ ही जरूरतमंद लोगों के साथ पशुओं का ध्यान रखने की भी बात कही.

सचिन पायलट वीडियो कॉनफेंसिंग , Rajasthan News, Sachin Pilot Video Conferencing
सचिन पायलट ने जिला अध्यक्ष के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग
author img

By

Published : Apr 16, 2020, 7:14 PM IST

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश और संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों और कांग्रेस जिलाध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंस की. इस दौरान पायलट में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलों में किये जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया. पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं सुरक्षित रखते हुए कांग्रेसजनों और जनसहभागियों के साथ लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने में जुटे रहें.

सचिन पायलट ने जिला अध्यक्ष के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

साथ ही पायलट ने कहा कि आमजन को फूड पैकेट वितरित करने के साथ ही पशुधन का भी ध्यान रखा जाये. पायलट ने पशुओं के लिए चारे-पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चूंकि गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है ऐसे में पेयजल की आपूर्ति के विषय में भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है.

ये पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार से की मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहायता देने की मांग

उन्होंने बताया कि कांग्रेसजन और भामाशाहों के सहयोग से लगभग सभी जिलों में जनता रसोई प्रारम्भ हो चुकी है. जिसके माध्यम से वंचित और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शीघ्र मनरेगा के कार्य भी शुरू किये जायेंगे. जिससे ग्रामीण श्रमिकों को उनके निकट ही रोजगार उपलब्ध हो सके.

जिलाध्यक्षों ने पायलट को बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई लोग अभी भी अन्य प्रदेशों की फंसे हुए हैं. उनके लिए भी भोजन, आवास, चिकित्सा और पुन राजस्थान में लाने की व्यवस्था की जाये. अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों की देखभाल से लिए पहले भी वहां की राज्य सरकारों से निवेदन किया गया है. अब जो नये मामले संज्ञान में आये है उनके बारे में भी समय-समय पर राज्य सरकारों और प्रदेश कांगे्रस कमेटियों के सम्पर्क किया जा रहा है. किसी भी प्रवासी को उसके वर्तमान प्रवास वाले राज्य में किसी प्रकार का कष्ट नहीं होने दिया जायेगा.

जयपुर. राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने गुरुवार को प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से कोविड-19 के सम्बन्ध में प्रदेश और संभाग स्तरीय कन्ट्रोल रूम के प्रतिनिधियों और कांग्रेस जिलाध्यक्षों से वीडियो कांफ्रेंस की. इस दौरान पायलट में कांग्रेस पार्टी की ओर से जिलों में किये जा रहे राहत कार्यों का फीडबैक लिया. पायलट ने कहा कि कोरोना महामारी से स्वयं सुरक्षित रखते हुए कांग्रेसजनों और जनसहभागियों के साथ लोगों को अधिक से अधिक राहत पहुंचाने में जुटे रहें.

सचिन पायलट ने जिला अध्यक्ष के साथ की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग

साथ ही पायलट ने कहा कि आमजन को फूड पैकेट वितरित करने के साथ ही पशुधन का भी ध्यान रखा जाये. पायलट ने पशुओं के लिए चारे-पानी आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि चूंकि गर्मी का मौसम प्रारम्भ हो गया है ऐसे में पेयजल की आपूर्ति के विषय में भी ध्यान रखा जाना आवश्यक है.

ये पढ़ें: सांसद दीया कुमारी ने गहलोत सरकार से की मीडियाकर्मियों को आर्थिक सहायता देने की मांग

उन्होंने बताया कि कांग्रेसजन और भामाशाहों के सहयोग से लगभग सभी जिलों में जनता रसोई प्रारम्भ हो चुकी है. जिसके माध्यम से वंचित और जरूरतमंदों को भोजन उपलब्ध कराया जा रहा है. सरकार की गाइडलाइन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए शीघ्र मनरेगा के कार्य भी शुरू किये जायेंगे. जिससे ग्रामीण श्रमिकों को उनके निकट ही रोजगार उपलब्ध हो सके.

जिलाध्यक्षों ने पायलट को बताया कि प्रदेश के विभिन्न जिलों के कई लोग अभी भी अन्य प्रदेशों की फंसे हुए हैं. उनके लिए भी भोजन, आवास, चिकित्सा और पुन राजस्थान में लाने की व्यवस्था की जाये. अन्य राज्यों में फंसे प्रवासी राजस्थानियों की देखभाल से लिए पहले भी वहां की राज्य सरकारों से निवेदन किया गया है. अब जो नये मामले संज्ञान में आये है उनके बारे में भी समय-समय पर राज्य सरकारों और प्रदेश कांगे्रस कमेटियों के सम्पर्क किया जा रहा है. किसी भी प्रवासी को उसके वर्तमान प्रवास वाले राज्य में किसी प्रकार का कष्ट नहीं होने दिया जायेगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.