ETV Bharat / city

लखीमपुर पर कांग्रेस हमलावर : मुंबई में सचिन पायलट ने कहा- इस देश का किसान भाजपा को खारिज कर चुका है..

अडानी पोर्ट पर पकड़ी गई ड्रग्स को लेकर गुजरात सरकार पर और लखीमपुर खीरी में किसानों पर गाड़ी चढ़ाने के मुद्दे को लेकर उत्तरप्रदेश सरकार पर कांग्रेस ने जुबानी हमला किया. महाराष्ट्र के मुंबई में कांग्रेस की प्रेस कॉन्फेंस में राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने भी केंद्र सरकार पर तीखे प्रहार किये. साथ ही लखीमपुर मामले की उच्च स्तरीय न्यायिक जांच की मांग की गई है.

Lakhimpur Kheri case judicial inquiry,  mumbai congress press conference
लखीमपुर पर कांग्रेस हमलावर सचिन पायलट
author img

By

Published : Oct 4, 2021, 7:36 PM IST

Updated : Oct 4, 2021, 8:16 PM IST

मुंबई/जयपुर. यूपी की योगी सरकार और गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के साथ-साथ कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किये हैं. मुंबई में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यूपी के लखीमपुर मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस देश का किसान भाजपा को खारिज कर चुका है.

गुजरात सरकार पर प्रहार

सचिन पायलट ने अडानी पोर्ट पर ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम की कंपनी ने टेलकम पाउडर के नाम पर 21000 करोड़ रुपये के ड्रग्स का आयात किया. यह माल चेन्नई पोर्ट पर भी उतर सकता था. लेकिन इसे गुजरात के बंदरगाह पर उतारा गया. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के नौजवान को नशे की लत की तरफ धकेला जा रहा है. राष्ट्र सुरक्षा के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. अपनी गलती छुपाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स मामले में सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

यूपी की योगी सरकार पर हमला

पायलट ने कहा कि लखीमपुर के मामले में आम नागरिक देख रहा है कि सरकार ने किस तरह इस मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन वे इसे दबा नहीं पाए. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करने वाली भाजपा आज किसानों को मरते हुए देख रही है. कितने ही किसान आत्महत्या कर चुके हैं. किसानों पर केस हो रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

सचिन पायलट ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा आगे आएं और अन्याय के खिलाफ लड़ाई में साथ दें. पायलट ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई राजनीतिक तरीके से ही लड़ी जानी चाहिए. हम अहिंसक तरीके से सरकार का विरोध करेंगे और न्याय की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि लखीमपुर मामले में किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पूरे देश में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को साथ आना होगा.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: विपक्ष को पीड़ितों से मिलने से रोकने में तानाशाह प्रवृत्ति अपना रही है बीजेपी : सीएम गहलोत

केंद्र की मोदी सरकार को घेरा

सचिन पायलट ने गुजरात और यूपी की घटनाओं का हवाला देते हुए केंद्र की मोदी सरकार के साढ़े सात साल के कार्यकाल पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, मझोले उद्योग-धंधे चौपट हो गए, देश का किसान परेशान है, महंगाई बेलगाम हुई है, पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, मध्यम वर्ग तबाह हो चुका है और इकोनॉमी गर्त में पहुंच चुकी है. देश की जनता केंद्र सरकार के खोखले वादों पर जवाब चाहती है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में टकराव और हिंसा का वातावरण बना है. इसके लिए जो लोग जिम्मेदार हैं वे सत्ता में बैठे हैं.

पायलट ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की स्थिति खराब हुई है. पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते बिगड़े हैं. इसके बावजूद मार्केटिंग और ब्रांडिग कर केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि देश में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष है. पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ नारे दिये हैं, जिनका आम जनजीवन से कोई सरोकार नहीं है.

मुंबई में कांग्रेस की प्रेसवार्ता में सचिन पायलट के अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व मंत्री नसीम खान और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

मुंबई/जयपुर. यूपी की योगी सरकार और गुजरात की भूपेंद्र पटेल सरकार के साथ-साथ कांग्रेस ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर जमकर प्रहार किये हैं. मुंबई में संवाददाताओं को संबोधित करते हुए राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट ने यूपी के लखीमपुर मामले को लेकर यूपी की योगी सरकार और केंद्र की मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि इस देश का किसान भाजपा को खारिज कर चुका है.

गुजरात सरकार पर प्रहार

सचिन पायलट ने अडानी पोर्ट पर ड्रग्स पकड़े जाने के मामले में कई सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि विशाखापत्तनम की कंपनी ने टेलकम पाउडर के नाम पर 21000 करोड़ रुपये के ड्रग्स का आयात किया. यह माल चेन्नई पोर्ट पर भी उतर सकता था. लेकिन इसे गुजरात के बंदरगाह पर उतारा गया. इस मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि देश के नौजवान को नशे की लत की तरफ धकेला जा रहा है. राष्ट्र सुरक्षा के साथ खुलेआम खिलवाड़ किया जा रहा है. अपनी गलती छुपाने के लिए भाजपा किसी भी हद तक जा सकती है. उन्होंने कहा कि ड्रग्स मामले में सार्थक कार्रवाई नहीं की गई है. इस मामले में उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए.

राजस्थान के पूर्व डिप्टी सीएम ने भाजपा पर साधा निशाना

यूपी की योगी सरकार पर हमला

पायलट ने कहा कि लखीमपुर के मामले में आम नागरिक देख रहा है कि सरकार ने किस तरह इस मामले को दबाने का प्रयास किया लेकिन वे इसे दबा नहीं पाए. उन्होंने कहा कि किसानों की आमदनी दोगुनी करने की बात करने वाली भाजपा आज किसानों को मरते हुए देख रही है. कितने ही किसान आत्महत्या कर चुके हैं. किसानों पर केस हो रहे हैं. उन्होंने लखीमपुर मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की.

सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस

सचिन पायलट ने युवाओं से आह्वान करते हुए कहा कि युवा आगे आएं और अन्याय के खिलाफ लड़ाई में साथ दें. पायलट ने कहा कि राजनीतिक लड़ाई राजनीतिक तरीके से ही लड़ी जानी चाहिए. हम अहिंसक तरीके से सरकार का विरोध करेंगे और न्याय की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि लखीमपुर मामले में किसानों को न्याय दिलाने के लिए कांग्रेस पूरे देश में सड़क पर उतर कर प्रदर्शन करेगी. उन्होंने कहा कि राजनीतिक चुनौतियों का सामना करने के लिए सभी को साथ आना होगा.

पढ़ें- लखीमपुर हिंसा: विपक्ष को पीड़ितों से मिलने से रोकने में तानाशाह प्रवृत्ति अपना रही है बीजेपी : सीएम गहलोत

केंद्र की मोदी सरकार को घेरा

सचिन पायलट ने गुजरात और यूपी की घटनाओं का हवाला देते हुए केंद्र की मोदी सरकार के साढ़े सात साल के कार्यकाल पर भी प्रश्नचिन्ह लगाया. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार हर मोर्चे पर फेल साबित हुई है. देश में बेरोजगारी बढ़ी है, मझोले उद्योग-धंधे चौपट हो गए, देश का किसान परेशान है, महंगाई बेलगाम हुई है, पेट्रोल-डीजल-गैस के दाम आसमान छू रहे हैं, मध्यम वर्ग तबाह हो चुका है और इकोनॉमी गर्त में पहुंच चुकी है. देश की जनता केंद्र सरकार के खोखले वादों पर जवाब चाहती है. उन्होंने कहा कि बीते कुछ वर्षों में देश में टकराव और हिंसा का वातावरण बना है. इसके लिए जो लोग जिम्मेदार हैं वे सत्ता में बैठे हैं.

पायलट ने यह भी कहा कि अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी भारत की स्थिति खराब हुई है. पड़ोसी देशों के साथ भारत के रिश्ते बिगड़े हैं. इसके बावजूद मार्केटिंग और ब्रांडिग कर केंद्र सरकार अपनी पीठ थपथपाने से बाज नहीं आ रही है. उन्होंने कहा कि देश में केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ रोष है. पायलट ने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में सिर्फ नारे दिये हैं, जिनका आम जनजीवन से कोई सरोकार नहीं है.

मुंबई में कांग्रेस की प्रेसवार्ता में सचिन पायलट के अलावा महाराष्ट्र कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले, मुंबई कांग्रेस अध्यक्ष भाई जगताप, पूर्व मंत्री नसीम खान और अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे.

Last Updated : Oct 4, 2021, 8:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.