जयपुर. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सचिन पायलट आज भिवाड़ी (Sachin Pilot Bhiwadi visit) दौरे पर रहे. इस दौरान जयपुर से भिवाड़ी के बीच अनेक जगहों पर कार्यकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत (sachin pilot welcome) व सम्मान किया.
सचिन पायलट के कोटपूतली पहुंचने पर कांग्रेस नेता सांवत गुर्जर सहित अनेक नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जगह-जगह स्वागत किया गया. इसमें बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता और गुर्जर समाज के लोग उपस्थित रहे. मीडिया से बात करते हुए पायलट ने कहा कि राजस्थान में रहकर कांग्रेस की दोबारा वापसी ही मेरा प्रयास रहेगा.
मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) को लेकर पायलट का कहना था कि राजस्थान के इतिहास में पहली बार इतने दलित भाइयों को कैबिनेट में जगह मिली है और मेरा शुरू से यही मानना था कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं का मान सम्मान और उनकी इज्जत सत्ता और संगठन में उनकी भागीदारी महत्वपूर्ण है. क्योंकि कार्यकर्ताओं के बिना पार्टी कभी मजबूत नहीं हो सकती है. उनका मान और सम्मान अति आवश्यक है.
पायलट ने कहा कि आलाकमान ने जो भी मुझे आदेश दिया मैंने वह किया है और करूंगा. राजस्थान में अगले विधानसभा चुनाव (rajasthan assembly elections) में सरकार की वापसी को लेकर पूरा प्रयास रहेगा. पायलट आज सुबह जयपुर से भिवाड़ी के लिए निकले थे जहां उन्हें तिजारा विधायक संदीप यादव के भतीजे की शादी में शिरकत करनी है.
पायलट का बहरोड़ के जागुवाश चौक पर होगा स्वागत
पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट का जयपुर से भिवाड़ी जाते समय बहरोड के जागुवाश चौक पर प्रधान सरोज यादव, कांग्रेस नेता बस्तीराम यादव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेस कर्तकर्ताओं ने फूल मालाओं से स्वागत किया जाएगा. भिवाड़ी विधायक संदीप यादव के भतीजे की शादी समारोह में भाग लेने के लिए कांग्रेस के कई विधायक व मंत्री जा रहे हैं, जिनका शाहजहांपुर टोल पर कांग्रेस नेता ललित यादव की ओर से स्वागत कार्यक्रम रखा गया है. इसमे उद्योग मंत्री शकुंतला रावत इस कार्यक्रम में भाग ले रही है.