जयपुर. शहर के आरयूएचएस अस्पताल में आईसीयू में तीन मरीजों की ऑक्सीजन आपूर्ति में बाधा आने पर मौत का मामला सामने आया था. बताया जा रहा था कि ऑक्सीजन प्रेशर कम होने के चलते इन मरीजों की मौत हुई है. इसके बाद इन मौत के मामलों को लेकर आरयूएचएस अस्पताल प्रशासन ने एक तथ्यात्मक रिपोर्ट पेश की है.
आरयूएचएस अस्पताल के अधीक्षक डॉ. अजीत सिंह ने फोन पर बातचीत में बताया कि ऑक्सीजन के कारण किसी भी मरीज की मौत अस्पताल में नहीं हुई है और एक रिपोर्ट बनाकर चिकित्सा शिक्षा सचिव वैभव गडरिया को भेजी गई है. रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि तीनों मरीज की हालत काफी खराब थी, इनमें से एक मरीज का सिटी स्कोर 24, दूसरे मरीज का सिटी इसको 21 और तीसरे मरीज का सिटी स्कोर 18 था.
पढ़ेंः CM गहलोत ने जयपुर में कोविड मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी पर जताई चिंता, कहा- बनाएं नई रणनीति
तीनों के फेफड़े भी करीब 80 से 90 फीसदी संक्रमित थे. ऐसे में अत्यधिक संक्रमण होने के चलते मरीजों की रिकवरी काफी मुश्किल थी. यही एक रिपोर्ट आरयूएचएस अस्पताल प्रशासन की ओर से सरकार को पेश की गई है. हालांकि अस्पताल प्रशासन ने ऑक्सीजन के प्रेशर की कमी की बात स्वीकार की है, लेकिन यह भी कहा है कि इससे किसी मरीज की मौत नहीं होती है.