ETV Bharat / city

Rajasthan Black day: प्रदेश में जगह-जगह बवाल...जोधपुर, जयपुर, धौलपुर और झालावाड़ में हिंसक घटनाएं, जमकर चले पत्थर - Man beaten in Custody in Dholpur

राजस्थान में गुरुवार को कई जगहों पर बवाल देखने को मिला. कई जिलों में धरने, पत्थरबाजी (Ruckus in Rajasthan) तो कहीं प्रदर्शन किए गए. जोधपुर में गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. तो वहीं धौलपुर में भी पुलिस के खिलाफ जमकर पत्थर बाजी की गई.

Ruckus in rajasthan
राजस्थान में बवाल
author img

By

Published : May 26, 2022, 11:03 PM IST

जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कई जगहों पर बवाल देखने को मिला. प्रदेश के कई जिले और शहरों का दिन (Ruckus in Rajasthan) धरने, प्रदर्शन और हंगामों के बीच गुजरा. जोधपुर में गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. वहीं धौलपुर में भी पुलिस के खिलाफ जमकर पत्थर बाजी की गई. जयपुर में ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में नारेबाजी और हंगामा किया गया. झालावाड़ में भी कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की गई.

जोधपुर शहर के राजीव गांधी नगर स्थित बकरा मंडी के पास गुरुवार दोपहर एक कार साइड करने को लेकर (Dispute over car side in Jodhpur) बवाल हो गया. पाक विस्थापित हिंदू बस्ती का व्यक्ति अपनी वैन से आ रहा था. उसके सामने बकरा मंडी में आए व्यक्ति ने अपनी पिकअप लगा दी जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई. इस दौरान बकरा मंडी से बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग आ गए और पथराव शुरू कर दिया. विस्थापित परिवार को निशाना बनाते हुए कार चालक भूराराम, एक महिला मूमल के साथ मारपीट की गई.

पढ़ें. Uproar in Greater Nagar Nigam Meeting: ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी पार्षद हाथापाई पर उतरे

धौलपुर में बाड़ी शहर में युवक के साथ पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बाड़ी (Man beaten in Custody in Dholpur) बसेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित परिजनों ने बाजार में जमकर हंगामा किया. जाम की खबर सुनकर एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ आरएसी एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भेजी. इस दौरान पुलिस और परिजनों के साथ अन्य लोग भी आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. उपद्रव मचाने को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है. युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पथराव की घटना में कंचनपुर थाने का कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह चौधरी हेलमेट के चलते बाल-बाल बच गए. वहीं, आरएसी का एक जवान रामलखन चोटिल हुआ है.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के पार्षद (Uproar in Greater Nagar Nigam Meeting) आपस में भिड़ गए. हालात ये गए कि दोनों पार्षद हाथापाई पर उतर आए. हंगामा बढ़ता देखर कर महापौर सौम्या गुर्जर ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगति कर दी.

पढे़ं. Protest in Jhalawar: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के समर्थन में प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने आंसु गैस के गोले छोड़े

झालावाड़ में कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन उग्र हो गया (Protest in Jhalawar) है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पत्थरबाजी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी हल्की चोट आई है. पुलिस प्रदर्शनकारियों और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

जयपुर. राजस्थान में गुरुवार को कई जगहों पर बवाल देखने को मिला. प्रदेश के कई जिले और शहरों का दिन (Ruckus in Rajasthan) धरने, प्रदर्शन और हंगामों के बीच गुजरा. जोधपुर में गाड़ी साइड करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट और पथराव हो गया. वहीं धौलपुर में भी पुलिस के खिलाफ जमकर पत्थर बाजी की गई. जयपुर में ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में नारेबाजी और हंगामा किया गया. झालावाड़ में भी कांग्रेस नेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने को लेकर प्रदर्शनकारियों ने पत्थरबाजी की गई.

जोधपुर शहर के राजीव गांधी नगर स्थित बकरा मंडी के पास गुरुवार दोपहर एक कार साइड करने को लेकर (Dispute over car side in Jodhpur) बवाल हो गया. पाक विस्थापित हिंदू बस्ती का व्यक्ति अपनी वैन से आ रहा था. उसके सामने बकरा मंडी में आए व्यक्ति ने अपनी पिकअप लगा दी जिस पर दोनों के बीच बहस हो गई. इस दौरान बकरा मंडी से बड़ी संख्या में दूसरे समुदाय के लोग आ गए और पथराव शुरू कर दिया. विस्थापित परिवार को निशाना बनाते हुए कार चालक भूराराम, एक महिला मूमल के साथ मारपीट की गई.

पढ़ें. Uproar in Greater Nagar Nigam Meeting: ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में हंगामा, कांग्रेस और बीजेपी पार्षद हाथापाई पर उतरे

धौलपुर में बाड़ी शहर में युवक के साथ पुलिस हिरासत में मारपीट का आरोप लगाते हुए परिजनों ने बाड़ी (Man beaten in Custody in Dholpur) बसेड़ी मार्ग पर जाम लगा दिया. आक्रोशित परिजनों ने बाजार में जमकर हंगामा किया. जाम की खबर सुनकर एसपी ने स्थानीय पुलिस के साथ आरएसी एवं पुलिस लाइन से अतिरिक्त फोर्स भेजी. इस दौरान पुलिस और परिजनों के साथ अन्य लोग भी आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. उपद्रव मचाने को लेकर पुलिस ने कुछ लोगों को राउंडअप भी किया है. युवक को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया है. पथराव की घटना में कंचनपुर थाने का कांस्टेबल विश्वेंद्र सिंह चौधरी हेलमेट के चलते बाल-बाल बच गए. वहीं, आरएसी का एक जवान रामलखन चोटिल हुआ है.

जयपुर ग्रेटर नगर निगम साधारण सभा की बैठक में गुरुवार को जमकर हंगामा हुआ. इस दौरान कांग्रेस और भाजपा के पार्षद (Uproar in Greater Nagar Nigam Meeting) आपस में भिड़ गए. हालात ये गए कि दोनों पार्षद हाथापाई पर उतर आए. हंगामा बढ़ता देखर कर महापौर सौम्या गुर्जर ने सदन की कार्यवाही को 10 मिनट के लिए स्थगति कर दी.

पढे़ं. Protest in Jhalawar: कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के समर्थन में प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने की पत्थरबाजी, पुलिस ने आंसु गैस के गोले छोड़े

झालावाड़ में कांग्रेस नेता सुरेश गुर्जर के खिलाफ खानपुर थाने में मुकदमा दर्ज करने के विरोध में कांग्रेसियों का प्रदर्शन उग्र हो गया (Protest in Jhalawar) है. कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन के दौरान जमकर पत्थरबाजी की. पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए आंसू गैस के गोले छोड़े. पत्थरबाजी के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को भी हल्की चोट आई है. पुलिस प्रदर्शनकारियों और हालात को नियंत्रित करने का प्रयास कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.