ETV Bharat / city

RU कराएगा ऑनलाइन क्लासेज, छात्रों ने की फीस में राहत देने की मांग - ऑनलाइन क्लासेज

राजस्थान विश्वविद्यालय कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए छात्रों की ऑनलाइन क्लासेज लगाने की तैयारी कर रहा है. ऐसे में छात्रों की तरफ से फीस में राहत देने और छात्रावास की फीस माफ करने मांग की जा रही है.

students demand relief in fees,  ru will conduct online classes
RU कराएगा ऑनलाइन क्लासेज, छात्रों ने की फीस में राहत देने की मांग
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 8:20 PM IST

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय सहित तमाम संघटक कॉलेजों में एडमिशन का दौर जारी है. कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल नहीं रहे, ऐसे में प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस लेने की तैयारी कर रहा है. वहीं छात्रों ने रेगुलर क्लासेज नहीं लगने और कोविड-19 का हवाला देते हुए एजुकेशन फीस में राहत देने की मांग की है.

छात्रावास फीस माफी की भी उठ रही है मांग

सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, पास कोर्स/ऑनर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए में प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया से हो रहे हैं. इस साल कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने हर साल बढ़ने वाली 10 फीसदी फीस को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. लेकिन छात्रों से एजुकेशन फीस के साथ-साथ पार्किंग फीस, छात्र संघ और बीमा फीस को बढ़ा कर ली जा रहा है. ऐसे में छात्रों ने कहा कि कोविड-19 की वजह से छात्र और अभिभावक काफी परेशान हैं. अभिभावकों को घर खर्च चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्रों की एजुकेशन फीस पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कुछ राहत देनी चाहिए.

पढ़ें: नागौर: राजकीय मिर्धा कॉलेज में NSUI का धरना, छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ प्रतिनिधि महावीर गुर्जर ने कहा कि क्लासेस नहीं लग रही हैं, शैक्षणिक कार्य भी नहीं हो रहा है और यदि कक्षाएं ऑनलाइन लगाने की तैयारी की जा रही है, तो छात्रों की फीस में भी कटौती की जाए. साथ ही छात्रावास शुल्क भी नहीं लिया जाए. एडमिशन लेने वाले छात्र ऑनलाइन ही फीस जमा करा रहे हैं. इस बीच छात्रों की ओर से कोविड-19 का हवाला देते हुए फीस में कटौती किए जाने की मांग उठाई जा रही है.

जयपुर. प्रदेश में हर दिन कोरोना के एक हजार से ज्यादा मरीज सामने आ रहे हैं. इस बीच राजस्थान विश्वविद्यालय सहित तमाम संघटक कॉलेजों में एडमिशन का दौर जारी है. कॉलेज और विश्वविद्यालय खुल नहीं रहे, ऐसे में प्रशासन छात्रों की ऑनलाइन क्लासेस लेने की तैयारी कर रहा है. वहीं छात्रों ने रेगुलर क्लासेज नहीं लगने और कोविड-19 का हवाला देते हुए एजुकेशन फीस में राहत देने की मांग की है.

छात्रावास फीस माफी की भी उठ रही है मांग

सत्र 2020-21 के लिए विश्वविद्यालय के सभी संबद्ध कॉलेजों में बीए, बीकॉम, बीएससी, पास कोर्स/ऑनर्स, सर्टिफिकेट कोर्स, डिप्लोमा, बीसीए, बीबीए में प्रवेश ऑनलाइन प्रक्रिया से हो रहे हैं. इस साल कोविड-19 की परिस्थिति को देखते हुए यूनिवर्सिटी ने हर साल बढ़ने वाली 10 फीसदी फीस को नहीं बढ़ाने का फैसला लिया है. लेकिन छात्रों से एजुकेशन फीस के साथ-साथ पार्किंग फीस, छात्र संघ और बीमा फीस को बढ़ा कर ली जा रहा है. ऐसे में छात्रों ने कहा कि कोविड-19 की वजह से छात्र और अभिभावक काफी परेशान हैं. अभिभावकों को घर खर्च चलाने में परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में छात्रों की एजुकेशन फीस पर विश्वविद्यालय प्रशासन को कुछ राहत देनी चाहिए.

पढ़ें: नागौर: राजकीय मिर्धा कॉलेज में NSUI का धरना, छात्रों को बिना परीक्षा प्रमोट करने की मांग

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्र संघ प्रतिनिधि महावीर गुर्जर ने कहा कि क्लासेस नहीं लग रही हैं, शैक्षणिक कार्य भी नहीं हो रहा है और यदि कक्षाएं ऑनलाइन लगाने की तैयारी की जा रही है, तो छात्रों की फीस में भी कटौती की जाए. साथ ही छात्रावास शुल्क भी नहीं लिया जाए. एडमिशन लेने वाले छात्र ऑनलाइन ही फीस जमा करा रहे हैं. इस बीच छात्रों की ओर से कोविड-19 का हवाला देते हुए फीस में कटौती किए जाने की मांग उठाई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.