जयपुर. केंद्र सरकार की बढ़ती महंगाई के विरोध में कांग्रेस की महंगाई हटाओ रैली (Congress Mehangai Hatao Rally 2021 ) रविवार को विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित की जा रही है. इस रैली में कांग्रेस के दावे की जमकर धज्जियां भी उड़ाई जा रही है. कांग्रेस ने दावा किया था कि रैली में लाखों की भीड़ जुटेगी और कोविड गाइडलाइन की पूरी तरह से पालना की जाएगी. लेकिन विद्याधर नगर स्टेडियम के सभी गेटों पर कांग्रेस समर्थकों और कार्यकर्ताओं की आरटीपीसीआर टेस्ट और वैक्सीन प्रमाण पत्र की जांच नहीं की जा रही है.
RTPCR टेस्ट की जांच की नहीं है व्यवस्था
जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में कांग्रेस की रैली में बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस रैली में प्रशासन और पुलिस की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. कांग्रेस की रैली में सबसे बड़ा सवाल कोविड-19 प्रोटोकॉल की पालना को लेकर उठा था और विपक्ष ने इसे मुद्दा भी बनाया था. कांग्रेस ने दावा किया था कि यह रैली जनहित के लिए आयोजित हो रही है और इसमे महंगाई के खिलाफ आक्रोश जताया जाएगा. इसलिए इस रैली में कोविड गाइड लाइन की पालना की जाएगी. रैली में आने वाले समर्थकों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की आरटी पीसीआर टेस्ट और वैक्सीन प्रमाण पत्र की जांच की जाएगी. लेकिन रैली स्थल के किसी भी गेट पर टेस्ट जांच रिपोर्ट चेकिंग की कोई व्यवस्था नहीं थी.
कोविड फैलने का खतरा
पुलिस की ओर से केवल समर्थकों के पास रखा हुआ अतिरिक्त सामान जैसे अखबार गुटका बीड़ी सिगरेट आदि को ही अलग रखवाया जा रहा था. आपको बता दें कि देश में ओमिक्रोन का खतरा लगातार बढ़ रहा है ऐसे में बड़ी संख्या में लोग रैली में पहुंचेंगे और कोविड फैलने का खतरा (RTPCR test is not done in Congress Mehangai Hatao Rally 2021 ) भी रहेगा.
रैली में पहुंचे कांग्रेस महिला प्रदेश अध्यक्ष रेहाना ने कहा कि देश में लगातार महंगाई बढ़ रही है और इस महंगाई से महिलाओं को अधिक परेशानी हो रही है. इसलिए आज महिलाएं भी घर से बाहर निकली है ताकि वह बढ़ती महंगाई के खिलाफ आक्रोश जता सके. रहना ने कहा कि जो कांग्रेस ने कहा था कि कोविड गाइड लाइन की पालना की जाएगी, उसकी पालना की जा रही है.