जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजस्थान में लगने वाले अपने प्रशिक्षण शिविर स्थगित कर दिए हैं. दरअसल, ये शिविर राजस्थान में 17 मई से 17 जून तक लगाए जाने थे, लेकिन वैश्विक महामारी कोरोना के संकट के चलते इसे स्थगित किया गया है.
बता दें कि देश में साल 1929 के बाद ऐसा दूसरी बार हुआ है, जब संघ ने अपने सालाना प्रशिक्षण शिविर स्थगित किए हो. इससे पहले देश में लगे आपातकाल के दौरान संघ ने अपने वार्षिक प्रशिक्षण शिविर स्थगित किए थे. देशभर में प्रथम, द्वितीय और तृतीय वर्ष के सालाना प्रशिक्षण शिविर लगाए जाने थे, जबकि राजस्थान में प्रथम और द्वितीय वर्ष के शिविर लगने थे.
वहीं, संघ से जुड़े प्रांत पदाधिकारियों के अनुसार प्रशिक्षण शिविर राजस्थान के अलवर, झुंझुनू, सवाई माधोपुर और चित्तौड़गढ़ में लगना था. इसमें विद्यार्थियों का शिविर अलवर में और व्यवसायिक शिविर झुंझुनू में लगाया जाना था. इसके साथ ही घोष वादन और द्वितीय वर्ष का प्रशिक्षण शिविर सवाई माधोपुर में लगने वाला था. इसके बाद सेवा कार्य में लगे 40 साल से अधिक के जन सेवकों का शिविर चित्तौड़गढ़ में लगना था. जबकि तृतीय वर्ष का शिविर नागपुर यानी संघ मुख्यालय में ही लगता है.
इस दौरान संकट के काल में संघ का प्रशिक्षण शिविर तो स्थगित हो गया, लेकिन संघ के स्वयंसेवक और अनुषांगिक संगठनों से जुड़े कार्यकर्ता अब सेवा कार्यों में जुटे हैं. खास तौर पर आपदा की इस घड़ी में निर्धन और जरूरतमंद लोगों को मदद पहुंचा कर संघ जनसेवा से जुड़े कार्य को गति देने में जुटा है.