ETV Bharat / city

RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर पहुंचे जयपुर, कार्यकर्ताओं के साथ करेंगे बैठक - मोहन भागवत का जयपुर दौरा

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर जयपुर पहुंचे हैं. यहां वो कार्यकर्ताओं से छोटे-छोटे समूह में अनौपचारिक बातचीत करेंगे. साथ ही अलग-अलग दिन दो बैठकों में भी भाग लेंगे. इसके बाद वो 5 अक्टूबर को जयपुर से कोटा के लिए रवाना हो जाएंगे.

jaipur news, rajasthan news
RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे जयपुर
author img

By

Published : Oct 2, 2020, 10:04 PM IST

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को जयपुर पहुंचे हैं. मोहन भागवत यहां पर कार्यकर्ताओं से छोटे-छोटे समूह में अनौपचारिक बातचीत करेंगे. वहीं, कोरोना परिस्थिति को देखते हुए सेवा सदन में प्रांत कार्यकारिणी की दो भागों में अलग-अलग दिन बैठक भी रखी गईं हैं. एक बैठक में संघ के कार्य विभागों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे तो, 4 अक्टूबर को दूसरी बैठक में पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और गौ संवर्धन आदि गतिविधियों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे जयपुर

दरअसल, कोरोना काल में स्वयंसेवकों ने समाज के सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और विविध संगठनों के साथ मिलकर जो सेवा कार्य किए हैं, उनकी चर्चा बैठकों में की जाएगी. साथ ही सेवा, स्वरोजगार और परामर्श कार्यों जानकारी के साथ आरएसएस में नए स्वयंसेवक जुड़े हैं, उसकी जानकारी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया 'किसान सत्याग्रह'

बता दें कि, डॉक्टर मोहन भागवत 5 अक्टूबर को जयपुर से कोटा के लिए रवाना होंगे. वहां वो भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ और स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. उस कार्यक्रम को भारतीय किसान संघ के फेसबुक पेज पर लाइव भी दिखाया जाएगा. जिससे चित्तौड़ प्रांत, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के करीब 10 हजार ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे.

जयपुर. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉक्टर मोहन भागवत दो दिवसीय दौरे पर शुक्रवार शाम को जयपुर पहुंचे हैं. मोहन भागवत यहां पर कार्यकर्ताओं से छोटे-छोटे समूह में अनौपचारिक बातचीत करेंगे. वहीं, कोरोना परिस्थिति को देखते हुए सेवा सदन में प्रांत कार्यकारिणी की दो भागों में अलग-अलग दिन बैठक भी रखी गईं हैं. एक बैठक में संघ के कार्य विभागों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे तो, 4 अक्टूबर को दूसरी बैठक में पर्यावरण, कुटुंब प्रबोधन, सामाजिक समरसता और गौ संवर्धन आदि गतिविधियों के कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे.

RSS के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत पहुंचे जयपुर

दरअसल, कोरोना काल में स्वयंसेवकों ने समाज के सभी सामाजिक, धार्मिक संस्थाओं और विविध संगठनों के साथ मिलकर जो सेवा कार्य किए हैं, उनकी चर्चा बैठकों में की जाएगी. साथ ही सेवा, स्वरोजगार और परामर्श कार्यों जानकारी के साथ आरएसएस में नए स्वयंसेवक जुड़े हैं, उसकी जानकारी भी राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक डॉ. मोहन भागवत को दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंः यूथ कांग्रेस ने केंद्र सरकार के खिलाफ किया 'किसान सत्याग्रह'

बता दें कि, डॉक्टर मोहन भागवत 5 अक्टूबर को जयपुर से कोटा के लिए रवाना होंगे. वहां वो भारतीय किसान संघ, भारतीय मजदूर संघ और स्वदेशी जागरण मंच के संस्थापक दत्तोपंत ठेंगड़ी के जन्म शताब्दी समारोह में शामिल होंगे. उस कार्यक्रम को भारतीय किसान संघ के फेसबुक पेज पर लाइव भी दिखाया जाएगा. जिससे चित्तौड़ प्रांत, कोटा, उदयपुर और जयपुर संभाग के करीब 10 हजार ग्राम पंचायतों के कार्यकर्ता ऑनलाइन जुड़ेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.