ETV Bharat / city

RSS in Rajasthan : जसवंत खत्री बने नए कार्यवाह, श्याम मनोहर को क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व... - श्याम मनोहर को क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने राजस्थान क्षेत्र में दायित्व में बदलाव किए हैं. अब जसवंत खत्री राजस्थान क्षेत्र के नए कार्यवहा होंगे. वहीं, श्याम मनोहर को क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व दिया गया है. इसी तरह हनुमान सिंह को क्षेत्र कार्यकारिणी सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है.

RSS in Rajasthan
जसवंत खत्री
author img

By

Published : Mar 13, 2022, 6:49 PM IST

जयपुर. कर्णावती में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में नए दायित्व की घोषणा की गई. जिसके दहत जसवंत खत्री को नया (Jaswant Khatri Got New Challenge) कार्यवाह बनाया गया है तो वहीं श्याम मनोहर को क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है.

राजस्थान क्षेत्र के नए कार्यवाह बनाए गए जसवंत खत्री इससे पहले क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व निभा रहे थे. वहीं, वर्तमान में क्षेत्र संपर्क प्रमुख बनाए गए श्याम मनोहर अब तक जोधपुर प्रांत के कार्यवाहक का दायित्व संभाल रहे थे.

पढ़ें : विद्या भारती स्कूलों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, शुरू हुई नए पैटर्न से पढ़ाई

पढ़ें : 'हिंदू-हित हमारी प्राथमिकता होना चाहिए', हैदराबाद में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में संघ से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जाते हैं. यह प्रतिनिधि सभा पिछले 3 दिन से कर्णावती में चल रही थी, जिसे संघ से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

जयपुर. कर्णावती में हुई राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में नए दायित्व की घोषणा की गई. जिसके दहत जसवंत खत्री को नया (Jaswant Khatri Got New Challenge) कार्यवाह बनाया गया है तो वहीं श्याम मनोहर को क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व सौंपा गया है.

राजस्थान क्षेत्र के नए कार्यवाह बनाए गए जसवंत खत्री इससे पहले क्षेत्र संपर्क प्रमुख का दायित्व निभा रहे थे. वहीं, वर्तमान में क्षेत्र संपर्क प्रमुख बनाए गए श्याम मनोहर अब तक जोधपुर प्रांत के कार्यवाहक का दायित्व संभाल रहे थे.

पढ़ें : विद्या भारती स्कूलों में नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति लागू, शुरू हुई नए पैटर्न से पढ़ाई

पढ़ें : 'हिंदू-हित हमारी प्राथमिकता होना चाहिए', हैदराबाद में बोले RSS प्रमुख मोहन भागवत

गौरतलब है कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा में संघ से जुड़े कई अहम निर्णय लिए जाते हैं. यह प्रतिनिधि सभा पिछले 3 दिन से कर्णावती में चल रही थी, जिसे संघ से जुड़े प्रमुख पदाधिकारियों ने संबोधित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.