जयपुर. इन चुनावों के लिए जयपुर जिले के प्रभारी और प्रतिपक्ष के उपनेता राजेन्द्र राठौड़ ने संबंधित पंचायत समितियों और जिला परिषद में तैनात पर्यवेक्षक व प्रभारी, सह प्रभारियों की बैठक ली. बैठक में सभी संगठनात्मक प्रभारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देकर क्षेत्रों में रवाना किया गया.
इस दौरान यह भी निर्देश दिए गए कि 13 अगस्त को शाम तक वो पार्टी मुख्यालय में जिताऊ उम्मीदवारों का पैनल लेकर आएं, जिस पर चर्चा के बाद उसी दिन प्रत्याशियों के नाम का एलान भी कर दिया जाएगा. राठौड़ ने बताया कि पिछले साल 21 जिला परिषदों में हुए चुनाव में जिस तरह भाजपा ने जीत हासिल की थी, उसी जीत को इन पंचायत राज चुनाव में भी पार्टी दोहराएगी. जयपुर जिला परिषद में वापस भाजपा का जिला प्रमुख और बोर्ड बनाएंगे.
कोरोना प्रोटोकॉल की चिंता थी तो चुनाव की घोषणा नहीं करना चाहिए थी : राठौड़
वहीं, पत्रकारों से बातचीत के दौरान राजेंद्र राठौड़ ने मौजूदा चुनाव के समय को लेकर भी प्रदेश सरकार और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा. राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि एक तरफ मुख्यमंत्री कहते हैं कि मैं घर से बाहर निकलूंगा तो कोरोना का प्रोटोकॉल टूटेगा, लेकिन इसी विकट समय में प्रदेश सरकार ने निर्वाचन विभाग के जरिए जिला परिषद और पंचायत समितियों के चुनाव घोषित करवा दिए.
पढ़ें : विपक्ष के आरोपों के बीच CM गहलोत ने कहा- जल्द मिलेगी प्राकृतिक आपदा से पीड़ितों को सहायता
चुनाव लड़ने वाला व्यक्ति बाहर निकलेगा तो उसके साथ भी कई लोग होंगे. ऐसे में जब वह निकल सकता है तो मुख्यमंत्री अपने घर में कैद क्यों हैं. राठौड़ ने कहा कि यदि मुख्यमंत्री जी को कोरोनावायरस की चिंता थी तो फिर चुनाव की घोषणा क्यों करवाई गई.