ETV Bharat / city

ग्रेटर नगर निगम में एक्शन में दिखी फायर समिति, चेयरमैनों के पदभार संभालने और विवाह स्थलों पर कार्रवाई का दौर जारी

जयपुर ग्रेटर नगर निगम में समितियों के गठन के साथ ही नई ऊर्जा के साथ काम हो रहा है. नए चेयरमैनों का कार्यभार संभालने का दौर जारी है. वहीं समिति चेयरमैन अपनी समितियों की बैठक लेकर फील्ड में उतरना भी शुरू कर दिया है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से बकाया शुल्क जमा नहीं कराने वाले विवाह स्थलों पर कार्रवाई का दौर भी जारी है.

Action on marriage venues in Jaipur, जयपुर में विवाह स्थलों पर कार्रवाई
जयपुर में विवाह स्थलों पर कार्रवाई
author img

By

Published : Feb 17, 2021, 10:32 PM IST

Updated : Feb 18, 2021, 9:13 AM IST

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में बनाई गई समितियों के चेयरमैनों के कार्यभार संभालने के साथ ही अब समितियों की बैठक होना शुरू हो गई है. बुधवार को फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन ने सीएफओ जगदीश फुलवारी और फायर शाखा के अन्य अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही शहर में क्रिस्टल कोर्ट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ओके प्लस, मानसरोवर प्लाजा पहुंच फायर सिस्टम का निरीक्षण किया.

जयपुर में विवाह स्थलों पर कार्रवाई

इस दौरान फायर सिस्टम के कई उपकरण सुचारू हालत में नहीं मिले. इस पर चेयरमैन ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि इन मॉल्स के संचालकों और प्रबंधकों को नोटिस देकर खराब उपकरणों को दुरुस्त और फायर सिस्टम को सुचारू करवाना सुनिश्चित करें. बावजूद इसके यदि प्रबंधकों की ओर से फायर सिस्टम सुचारू नहीं किया जाए तो उनकी फायर एनओसी रद्द कर दी जाए.

वहीं बुधवार को होर्डिंग और नीलामी समिति चेयरमैन प्रवीण कुमार यादव ने भी कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उपमहापौर पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे. कार्यभार संभालने के साथ ही प्रवीण कुमार ने शहर में प्रमुख स्थानों का सर्वे कर नई होर्डिंग साइट चिन्हित कर निगम का राजस्व वृद्धि करने की बात कही. साथ ही कहा कि यूनीपोल के अतिरिक्त नई एलईडी साइट्स विकसित करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें- बड़ा हादसा टला: चितौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल

वहीं ग्रेटर नगर निगम में बकाया शुल्क जमा नहीं कराने वाले विवाह स्थलों पर कार्रवाई का दौर जारी है. बुधवार को झोटवाड़ा और मालवीय नगर जोन में नगरीय विकास कर और लाइसेंस फीस बकाया होने पर छह मैरिज गार्डन को सीज किया गया. हालांकि इनमें से तीन मैरिज गार्डन द्वारा बकाया राशि जमा कराने पर सीज खोल दी गई.

जयपुर. ग्रेटर नगर निगम में बनाई गई समितियों के चेयरमैनों के कार्यभार संभालने के साथ ही अब समितियों की बैठक होना शुरू हो गई है. बुधवार को फायर समिति के चेयरमैन पारस जैन ने सीएफओ जगदीश फुलवारी और फायर शाखा के अन्य अधिकारियों की बैठक ली. साथ ही शहर में क्रिस्टल कोर्ट, वर्ल्ड ट्रेड पार्क, ओके प्लस, मानसरोवर प्लाजा पहुंच फायर सिस्टम का निरीक्षण किया.

जयपुर में विवाह स्थलों पर कार्रवाई

इस दौरान फायर सिस्टम के कई उपकरण सुचारू हालत में नहीं मिले. इस पर चेयरमैन ने मुख्य अग्निशमन अधिकारी को निर्देश दिए कि इन मॉल्स के संचालकों और प्रबंधकों को नोटिस देकर खराब उपकरणों को दुरुस्त और फायर सिस्टम को सुचारू करवाना सुनिश्चित करें. बावजूद इसके यदि प्रबंधकों की ओर से फायर सिस्टम सुचारू नहीं किया जाए तो उनकी फायर एनओसी रद्द कर दी जाए.

वहीं बुधवार को होर्डिंग और नीलामी समिति चेयरमैन प्रवीण कुमार यादव ने भी कार्यभार ग्रहण किया. इस दौरान जयपुर सांसद रामचरण बोहरा, उपमहापौर पुनीत कर्णावट भी मौजूद रहे. कार्यभार संभालने के साथ ही प्रवीण कुमार ने शहर में प्रमुख स्थानों का सर्वे कर नई होर्डिंग साइट चिन्हित कर निगम का राजस्व वृद्धि करने की बात कही. साथ ही कहा कि यूनीपोल के अतिरिक्त नई एलईडी साइट्स विकसित करने की दिशा में प्रयास किए जाएंगे.

पढ़ें- बड़ा हादसा टला: चितौड़गढ़ में सवारियों से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 15 घायल

वहीं ग्रेटर नगर निगम में बकाया शुल्क जमा नहीं कराने वाले विवाह स्थलों पर कार्रवाई का दौर जारी है. बुधवार को झोटवाड़ा और मालवीय नगर जोन में नगरीय विकास कर और लाइसेंस फीस बकाया होने पर छह मैरिज गार्डन को सीज किया गया. हालांकि इनमें से तीन मैरिज गार्डन द्वारा बकाया राशि जमा कराने पर सीज खोल दी गई.

Last Updated : Feb 18, 2021, 9:13 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.