ETV Bharat / city

जयपुर शहर में कोरोना को लेकर जागरूक करेगा रोटरी क्लब मेट्रो - जयपुर रोटरी क्लब मेट्रो

कोविड-19 के खिलाफ चलाए जा रहे जन आन्दोलन में शुक्रवार को जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने रोटरी क्लब मेट्रो में 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' की शुरुआत की है. नेहरा ने क्लब की ओर से इस अभियान के लिए तैयार किए गए पोस्टर का भी विमोचन किया है.

jaipur news, Rotary club metro, corona awareness
जयपुर शहर में कोरोना को लेकर जागरूक करेगा रोटरी क्लब मेट्रो
author img

By

Published : Oct 10, 2020, 5:12 AM IST

जयपुर. कोविड के खिलाफ चलाए जा रहे जन आन्दोलन में शुक्रवार को जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने रोटरी क्लब मेट्रो में 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' की शुरुआत की है. नेहरा ने क्लब की ओर से इस अभियान के लिए तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया. संगठन 100 से अधिक वार्डों में लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करेगा. रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जयपुर शहर में ऐसे स्थलों पर 50 हजार स्टिकर लगाए जाएंगे, जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें- करौली कांड: आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए 4 पुलिस जवान तैनात: SP

साथ ही मास्क के इस्तेमाल के लिए लोगों की समझाइश की जाएगी एवं जरूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण भी किया जाएगा. रोटरी के असिस्टेंट गर्वनर गौरव धामाणी, सचिव विकास शर्मा और रोटरी के इस पूरे अभियान के प्रमुख सहयोगी भरत गुप्ता भी विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. विमोचन के बाद रोटरी के प्रतिनिनिधियों ने सांकेतिक रूप से जिला कलेक्ट्रेट में भी 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' के पोस्टर चस्पा किए.

पीडब्ल्यूडी में लगाए 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' के पोस्टर

जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट से शुरू किए गए. राजकीय कार्यालयों में 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर एवं अन्य अधिकारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्यालय के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' के पोस्टर चस्पा किए गए. राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक एवं राजस्थान संगीत संस्थान की प्राचार्य डाॅ. स्निग्धा शर्मा के निर्देशन मे एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. डाॅ. स्निग्धा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में बीस बच्चों ने कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतने एवं इसे गंभीरता से लेने का संदेश दिया.

जयपुर. कोविड के खिलाफ चलाए जा रहे जन आन्दोलन में शुक्रवार को जिला कलक्टर अन्तर सिंह नेहरा ने रोटरी क्लब मेट्रो में 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' की शुरुआत की है. नेहरा ने क्लब की ओर से इस अभियान के लिए तैयार किए गए पोस्टर का विमोचन किया. संगठन 100 से अधिक वार्डों में लोगों को कोविड-19 को लेकर जागरूक करेगा. रोटरी क्लब जयपुर मेट्रो के अध्यक्ष पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि अभियान के अन्तर्गत जयपुर शहर में ऐसे स्थलों पर 50 हजार स्टिकर लगाए जाएंगे, जहां लोगों का आवागमन ज्यादा होता है.

यह भी पढ़ें- करौली कांड: आरोपियों को पकड़ने के लिए पुलिस की 6 टीमों का गठन, पीड़ित परिवार की सुरक्षा के लिए 4 पुलिस जवान तैनात: SP

साथ ही मास्क के इस्तेमाल के लिए लोगों की समझाइश की जाएगी एवं जरूरतमंद लोगों को मास्क का वितरण भी किया जाएगा. रोटरी के असिस्टेंट गर्वनर गौरव धामाणी, सचिव विकास शर्मा और रोटरी के इस पूरे अभियान के प्रमुख सहयोगी भरत गुप्ता भी विमोचन कार्यक्रम में शामिल हुए हैं. विमोचन के बाद रोटरी के प्रतिनिनिधियों ने सांकेतिक रूप से जिला कलेक्ट्रेट में भी 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' के पोस्टर चस्पा किए.

पीडब्ल्यूडी में लगाए 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' के पोस्टर

जिला कलेक्टर अन्तर सिंह नेहरा द्वारा जिला कलेक्ट्रेट से शुरू किए गए. राजकीय कार्यालयों में 'मास्क नहीं तो प्रवेश नहीं' अभियान के अन्तर्गत शुक्रवार को सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्य अभियंता एवं अतिरिक्त सचिव संजीव माथुर एवं अन्य अधिकारियों तथा राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक विद्यार्थियों ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के मुख्यालय के विभिन्न प्रवेश द्वारों पर 'नो मास्क नो एंट्री अभियान' के पोस्टर चस्पा किए गए. राष्ट्रीय सेवा योजना की जिला समन्वयक एवं राजस्थान संगीत संस्थान की प्राचार्य डाॅ. स्निग्धा शर्मा के निर्देशन मे एक नुक्कड़ नाटक का मंचन भी किया गया. डाॅ. स्निग्धा ने बताया कि नुक्कड़ नाटक में बीस बच्चों ने कोरोना के प्रति लापरवाही नहीं बरतने एवं इसे गंभीरता से लेने का संदेश दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.