जयपुर. आरटीओ कार्यालय के कामकाज में आरटीओ राकेश शर्मा ने महत्वपूर्ण फेरबदल किए हैं. लंबे समय से एक ही सीट पर जमे कर्मचारियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव भी किया गया है. कुल 18 कर्मचारियों को नए कार्य आवंटित किए गए हैं. हालांकि 1 सप्ताह पूर्व 11 जनवरी को भी कुछ कार्मिकों को कार्य आवंटित किए गए थे. अब आरटीओ के झालाना, जगतपुरा और विद्याधर नगर कार्यालय की लगभग सभी सीट पर कार्य आवंटित कर दिए गए हैं.
आरटीओ राकेश शर्मा ने कार्य आवंटन में इस बात पर फोकस किया है कि कोई कर्मचारी लंबे समय तक एक सीट पर नहीं जमा रहे. इसी वजह से अपनाई रोस्टर प्रणाली अपनाई जाती है. ताकि भ्रष्टाचार रुक सके.
पढ़ें- अपने घर को संभाले बीजेपी, दूसरों के घरों की चर्चा करने पर खुद का परिवार टूट जाता है : सुभाष गर्ग
बता दें कि पूर्व आरटीओ राजेंद्र वर्मा के द्वारा किए गए रोस्टर कार्यप्रणाली पर सवाल भी खड़े हुए थे. इसी वजह से पिछले वर्ष 16 फरवरी को एसीबी के द्वारा एक बड़ी कार्रवाई भी की गई थी और उस कार्रवाई के अंतर्गत कई लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. लेकिन अब ने आरटीओ राकेश शर्मा के द्वारा कार्यालय के कामकाज को विभाजित कर दिया है.
जयपुर आरटीओ में 18 कार्मिकों को कार्य आवंटन
- राज सिंह चौधरी को टी सीरीज के पंजीयन टैक्स ट्रैवल एजेंट कोर्ट संबंधी कार्य
- संजय जैन को जगतपुरा यात्री वाहन पंजीयन ई रिक्शा कार्य
- अनिल कूलवाल को विधानसभा चार पहिया के ट्रेड सर्टिफिकेट आरटीई व लोकायुक्त कार्य
- कपिल भाटिया को ऑटो रिक्शा परमिट जगतपुरा स्टोर कार्य
- विनोद शर्मा को भार पंजीयन जगतपुरा कार्यालय
- मनीष पारीक को भार वाहन का गणना भार वाहन फिटनेस आरटीआई जगतपुरा कार्य
- गौतम उपाध्याय को स्टेट कैरिज परमिट बाल वाहिनी परमिट
- जहांगीर खान को 9 सी तक चौपहिया, अन्य राज्यों के वाहनों के हस्तांतरण कार्य
- आशीष शर्मा को स्थाई लाइसेंस कंडक्टर व व्यवसायिक लाइसेंस
- रोहिताश गुर्जर को कैशियर सी ब्लॉक का कार्य
- आशीष शर्मा द्वितीय को कैश काउंटर जगतपुरा कार्यालय
- भागचंद मीणा को चालन शाखा झालाना कार्यालय
- संदीप शर्मा को बिल शाखा झालाना कार्यालय
आरटीओ के कार्यक्षेत्र आवंटन में यूं तो काफी संतुलन रखा गया है, लेकिन कुछ कार्मिकों को मात्र 7 दिन बाद ही कार्य क्षेत्र बदलने से सवाल भी खड़े हो रहे हैं. लिपिक अयूब खान को फिर से वाहन हस्तांतरण कार्य में लगाया गया है, जबकि करीब 6 माह पूर्व ही अयूब खान को यहां से हटाया गया था. अयूब को दुपहिया एवं erc20 के हस्तांतरण और सामान्य शाखा का कार्य दिया गया है. गिरीश शर्मा के कार्य क्षेत्र में 7 दिन बाद बदलाव किया गया है.